Indore : राजवाड़ा गोपाल मंदिर के आसपास निगम की रिमूवल कार्यवाही जारी, क्षेत्र में एक टीम निरंतर रखेगी निगरानी

Share on:

इंदौर। आयुक्त हर्षिका सिंह के निर्देश पर नगर निगम की रिमूवल विभाग की चार टीम द्वारा राजवाड़ा, गोपाल मंदिर, इमामबाड़ा, पीपली बाजार, राजवाड़ा के आसपास क्षेत्र मे ठेले लगाकर तथा फुटपाथ व रोड पर अतिक्रमण, व्यवसाय कर यातायात बाधित करने वालों पर कार्यवाही करते हुए लगभग 150 से अधिक लोगों को हटाया गया।

इसके साथ ही क्षेत्र में एक टीम तैनात की गई है जोकि निरंतर रूप से उक्त क्षेत्र में अतिक्रमण नहीं हो इस पर सतत निगरानी रखेगी। विदित हो कि राजवाड़ा, गोपाल मंदिर, इमामबाड़ा, पीपली बाजार, राजवाड़ा के आसपास क्षेत्र से पूर्व में निगम द्वारा हेरिटेज स्थल तथा अत्याधिक सघन आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए फुटपाथ पर बैठकर, ठेला लगाकर व्यवसाय करने वाले को हटाया गया था तथा इस क्षेत्र में रोड अथवा फुटपाथ पर कारोबार करने पर रोक लगाई गई थी, किंतु विगत दो-तीन दिन से फिर से उक्त क्षेत्र में फुटपाथ पर तथा ठेले लगाकर लोगों द्वारा व्यवसाय करना शुरू कर दिया गया था।

Also Read : CM शिवराज ने कमलनाथ पर लगाया आरोप, बोले- वोटों की भूख में पागल हो गए, एमपी में भड़काना चाहते हैं दंगे

जिससे उक्त क्षेत्र का आवागमन प्रभावित हो रहा था! इस संबंध में विगत दिवस दिनांक 6 अप्रैल को आयुक्त हर्षिका सिंह से मिलकर क्षेत्र के व्यवसायियों व संगठनों द्वारा कार्रवाई करने हेतु ज्ञापन भी दिया गया था। आयुक्त सिंह द्वारा रिमूवल उपायुक्त लता अग्रवाल को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।