Indore : निगम की बड़ी कार्रवाई, अमानक पॉलिथिन के 11 कट्टे जब्त कर किया 50 हजार का स्पॉट फाईन

Deepak Meena
Published on:
इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त हर्षिका सिंह के निर्देशानुसार शहर केा स्वच्छता के साथ ही सिंगल युज प्लास्टिक तथा अमानक पोलिथिन केरीबेग से मुक्त करने के उददेश्य से समस्त स्वास्थ्य अधिकारी व सीएसआई को अपने-अपने झोन क्षेत्र में कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
इसी क्रम में झोन क्रमांक 11 व 06 सीएसआई अनिल सिरसिया व आशीष कापसे द्वारा संयुक्त अभियान चलाते हुए, सियागंज स्थित राम ट्रांसपोर्ट का निरीक्षण किया गया, उक्त स्थान पर निरीक्षण के दौरान 11 कटटे अमानक पॉलिथिन के जब्त किये गये तथा मौके पर ट्रांसपोट संचालक द्वारा स्पॉट फाईन की राशि जमा नही करने पर ट्रांसपोट गोडाउन को सील करने की कार्यवाही की गई, जिस पर ट्रांसपोट संचालक द्वारा तत्काल स्पॉट फाईन की राशि रूपये 50 हजार जमा की गई। कार्यवाही के दौरान सीएसआई अनिल सिरसिया आशीष कापसे, सहायक राजस्व अधिकारी प्रतिक बडोनिया व अन्य उपस्थित थे।
इसके साथ ही अधीक्षण यंत्री राकेश अखण्ड द्वारा झोन क्रमांक 07 वार्ड क्रमांक 34 के अंतर्गत नई सडक स्कीम नंबर 114 पार्ट 1 स्थित पटेल दुध डयेरी, सांवरिया ज्यूस एंड सेंडविच, बंुदेलखंड भोजनालय में सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान गंदगी फैलने के साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक व अमानक केरीबेग का उपयोग करने पर रूपये 1-1 हजार सहित कुल 3 हजार का स्पॉट फाईन कर राशि वसुल की गई।  साथ ही इस दौरान दुकानदारो केा कचरा व गंदगी ना फेलाने तथा अमानक पोलिथिन का उपयोग ना करने की भी समझाईश दी गई।  कार्यवाही के दौरान सीएसआई संजय घांवरी, ए सीएसआई योगेन्द्र त्रिवेदी, दरोगा विनय कुमार, झोनल हेड आशीष पाल व अन्य उपस्थित थे।