Indore: निगम ने मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए क्रूड आयॅल का किया छिडकाव

Share on:

दिनांक 07 सितम्बर 2021। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा बारिश के दौरान डेंगू, मलेरिया व अन्य मौसमी बीमारियों के रोकथाम हेतु निगम की मलेरिया विभाग की टीम को शहर के विभिन्न स्थानो पर लार्वानाशक दवाई व मच्छरो के रोकथाम हेतु फांगिग मशीन के माध्यम से धुंआ करने के प्रभारी अधिकारी मलेरिया विभाग को निर्देश दिये गये। इसके साथ ही निगम द्वारा डेंगू, मलेरिया व मौसबी बीमारियों के बचाव के लिये पेम्पलेट व अलाउसमेंट के माध्यम से नागरिको को जागरूक भी किया जा रहा है।

ALSO READ: BJP पर फिर हमलावर हुए दिग्विजय, बोले- देश में बिगड़ रहा माहौल

आयुक्त सुश्री पाल के निर्देश के क्रम में निगम मलेरिया विभाग द्वारा डेंगू, मलेरिया व अन्य मौसमी बीमारियो एवं मच्छरो के बचाव हेतु मलेरिया विभाग की टीम व एनजीओ के प्रतिनिधियो द्वारा रहवासियो को घर-घर जाकर समझाईश दी एवं डोर टू डोर कचरा संग्र्रहण वाहनो के साथ रहकर डेंगू, मलेरिया व अन्य मौसबी बीमारियो के रोकथाम व बचाव हेतु पेम्पलेट बांटे गये और समझाईश दि गई कि अपने घर के आस-पास कही भी पानी जमा न होने दे अपने घर के अंदर किसी भी प्रकार के इलेक्टॉनिक उपकरण, गमले, टायर, कूलर में जल का जमा ना होने दे, क्यांेकि जल जमाव के कारण डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी संक्रमित बीमारियां पनपती है, इसके लिये निगम द्वारा जल जमाव क्षेत्रो में कु्रुड ऑयल का छिडकाव किया गया।

निगम मलेरिया विभाग द्वारा झोन 09 वार्ड 07 गोमा की फेल, झोन 17 वार्ड 23 भैरवा समाज गार्डन, झोन 9 वार्ड 47 न्यु देवास रोड, झोन 17 वार्ड 23 क्लर्क कालोनी, महेश गार्ड लाईन पेटोल पम्प के आस-पास, वार्ड 34 महिन्द्रा चौराहा, 114 मेनरोड, न्यु लोहा मंडी निरंजनपुर पार्किंग के आस-पास के गडढो में, झोन 3 वार्ड 58 बक्षीबाग एक्सटेंशन, वार्ड 13 वार्ड 80 ममता नगर, बुद्ध नगर, राजेन्द्र नगर, झोन 15 वार्ड 73 नुरी गुलजार नगर, विजय पैलेस कालोनी, न्यु सैफी नगर, माणिकबाग लाईन, यादव मोहल्ला, झोन 8 वार्ड 36 निपानिया गांव, झोन 8 वार्ड 35 बजरंग नगर, संपूर्ण वार्ड क्षेत्र, झोन 7 वार्ड 34 स्लाईस 3 सेक्टर ए, वार्ड 29 विजय नगर, वार्ड 30 संपूर्ण क्षेत्र में, झोन 13 वार्ड 78 अमर पैलेस कालोनी, इंद्रजीत नगर, झोन 13 वार्ड 74 जीत नगर बस्ती, सोनिया गांधी नगर, पिपलियाराव गांव, भंवरकुआ सर्विस रोड, झोन 13 वार्ड 81 जनसेवा नगर, सुर्यदेव नगर, झोन 2 वार्ड 6 राम नगर, झोन 16 वार्ड 1 संपूर्ण वार्ड में, झोन 18 वार्ड 64 संवाद नगर, झोन 7 वार्ड 31 गुलाब बाग कॉलोनी, झोन 7 वार्ड 32, 29 विजयनगर, स्कीम नंबर 78, पलासिया सेल्फी प्वाइंट, शिवनगर, व शहर के अन्य क्षेत्रा में जल जमाव वाले क्षेत्रो मेे कु्रड ऑयल का छिडकाव किया गया। इसके साथ ही निगम द्वारा फांगिग मशीन द्वारा झोन 16 वार्ड 15, 14 बाबुमुराई कालोनी, विद्या पैलेस कालोनी, , अशोक नगर मच्छर नाशक दवाईयों का छिडकाव व फांगिग किया गया।

आयुक्त के निर्देश के क्रम में मलेरिया विभाग द्वारा प्रतिदिन शहर के विभिन्न क्षेत्रो में निरंतर वाहनो से दवाई का छिडकाव व फांगिग मशीन के माध्यम से धुंआ किया जाएगा।