इंदौर: चौके के बाद पांचवीं बार की तैयारी, टैग लाइन के लिए निगम ने चलाया कांटेस्

Akanksha
Published on:
indore

इंदौर: स्वच्छता अभियान में इंदौर लगातार चार बार से नंबर वन का ताज पहन रहा है। 20 अगस्त को स्वच्छता अभियान के परिणामों की जब घोषणा हुई तो इंदौर ने चौका लगा दिया। चौका लगाने के बाद इंदौर नगर निगम ने पांचवीं बार की तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए निगम नारे, टैग लाइन के लिए कांटेस्ट लेकर आया है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए नारे और टैग लाइन के लिए निगम ने #IndoreTaglineContestSS2021 आयोजित किया है।

इस कांटेस्ट में प्रथम पुरस्कार जीतने पर 51 हजार रुपए, दूसरे स्थान पर आने वाले को 31 हजार रुपए और तीसरा स्थान जीतने वाले को 21 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। आप भी निगम के इस कांटेस्ट का हिस्सा बन सकते है। https://bit.ly/IndoreTaglineContestSS2021 इस लिंक से आप भी अपनी टैग लाइन या नारा बता सकते है।