इंदौर: वैक्सीन के आने के साथ ही संक्रमण में गिरावट, 6 माह के बाद सामने आए 54 नए मरीज

Ayushi
Published on:

कोरोना महामारी की मार से परेशान लोगो को आखिरकार राहत की खबर मिल गई। बीते दिन इंदौर में खुशियों की खेप लेकर फाइट इंदौर में एयरपोर्ट में आ गई। कोरोना की वैक्सीन मिलते ही इंदौर में कोरोना के मामले में भारी कमी दर्ज हुई, पहली बार मई-जून के बाद नए संक्रमित मरीजों की संख्या भी 50 के करीब पहुंच गई। बीते दिन इंदौर में कोरोना के 54 नए मामले सामने आए है। हालाँकि बीते 2 दिनों के दौरान इंदौर में सिर्फ दो मरीजों की जान इस महामारी ने ली है।

बीते 24 घण्टे के दौरान इंदौर में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में भी कमी देखने को मिली है। अभी शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या 1964 हो गई है। ज्यादातर संक्रिमतो का इलाज घर पर ही चल रहा है। फिलहाल शहर में 2 और मौत के साथ अभी तक 914 मरीजों की मौत हो चुकी है। जनवरी के 13 दिनों के दौरान 1707 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं और 37 मौतें हुई हैं।

इन इलाको से पाए गए संक्रमित
बीते दिन सबसे ज्यादा संक्रमित महालक्ष्मी नगर से 4 लोग पाए गए। सुदामा नगर, विजय नगर, सुखलिया, वैभव नगर में से 3-3 कोरोना संक्रमित मिले। विंध्यांचल नगर, साकेत नगर, पिपल्याहाना, राजेंद्र नगर, बिचौली मर्दाना और अन्न्पूर्णा क्षेत्र में 2-2 कोरोना पॉजिटिव मिले। साथ ही नेहरू नगर, गीता नगर, भीमा नगर, मूसाखेड़ी, द्वारकापुरी,रामबाग, राज नगर, सूर्यदेव नगर सहित अन्य क्षेत्रों में 1-1 मरीजों में कोरोना का लक्षण पाया गया।