इंदौर : शहर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण पॉजिटिव रेट 22 फ़ीसदी से अधिक हो गया था और रोजाना नए कोरोना मरीज भी 17 सौ से अधिक मिल रहे थे। लेकिन अभी बीते 2 दिनों में अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है।
आज भी 2089 मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया ,जो आज के नए पॉजिटिव मरीजों की तुलना में अधिक है। कल और आज पुलिस- प्रशासन और नगर निगम के अमले ने सख्ती से कोरोना कर्फ्यू का पालन करवाना शुरू किया और फिजूल शहर में घूमने वालों की धरपकड़ भी की। उसके चलते भी उम्मीद की जा रही है कि जो पॉजिटिव रेट लगातार ऊपर जा रहा था। उसमें अब कमी आएगी जैसे आज की पॉजिटिविटी रेट 18 फ़ीसदी से कम आई है। सैम्पलों की संख्या में भी वृद्धि हुई है , आज 9 हजार से ज्यादा सेम्पल टेस्ट किये गए ।