इंदौर : इंदौर में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। गुरुवार को शहर में 44 नए कोरोना के मरीज सामने आए है। देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार 1461 सैंपलों की जांच हुई। अब शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 5087 पर पहुंच चुकी है और मौतों का आंकड़ा 258 पर पहुंच गया है। शहर में अब तक 98 हजार 943 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
— Advertisement —