इंदौर कोरोना मरीजों में आई कमी, जानें प्रदेश का हाल…

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : इंदौर में नये संक्रमित लगातार तीसरे दिन 17 सौ से कम लेकिन 10 मई को 24 बढे , नये संक्रमित 1,651 से अधिक 1,660 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए, मौजूदा पॉजिटिव लगातार तीसरे दिन 16 हजार से अधिक लेकिन तीसरे दिन कुछ कम हुए।

म.प्र. में 26 दिनों बाद 10 हजार से कम नये संक्रमित,14 अप्रैल को 9,720 पॉजिटिव निकले थे,10 मई को 9,715 नये पॉजिटिव , लेकिन म.प्र. में लगातार तीसरे दिन एक लाख से अधिक और सबसे अधिक 1,11,223 मौजूदा पॉजिटिव ,इससे पहले 9मई को 1,08,913 मौजूदा पॉजिटिव थे।

इंदौर में 10,219 टेस्ट, 8,323 नेगेटिव,1,651 पॉजिटिव,124 रिपीट पॉजिटिव, 121सैंपल खारिज,1,660 डिस्चार्ज, 16,860 मौजूदा पॉजिटिव ,कुल 12,76,943 टेस्ट, 1,30,110 मरीजों में से 1,12,030 ठीक,7,884 सैंपल और 2,435 रैपिड एंटीजन सैंपल लिए, 8 और मौतें सहित इंदौर में अब तक 1,220 की मृत्यु, मई के 10 दिनों में 73 मौतें और 17,338 पॉजिटिव निकले,11 मई को इंदौर में टीकाकरण नही!

12 मई को टीकाकरण होगा
म.प्र . में 7,324 डिस्चार्ज , कुल 61,530टेस्ट, 51,815 नेगेटिव, 261सैंपल खारिज, अब तक कुल 84,06,834टेस्ट, 6,85,083 मरीजों में 5,66,803 ठीक, 81और मौतें सहित म.प्र में 6,524 की मृत्यु, मई के 10 दिनों में मौतों का आंकड़ा 908 हुआ, भोपाल 9 और मौतें , इंदौर और ग्वालियर में 8-8 और मौतें , जबलपुर 6 और मौतें , रतलाम और रायसेन 5-5 और मौतें ,विदिशा, कटनी और निवारी 4-4 और मौतें , खरगोन और हरदा 3-3 और मौतें ,52 में से 27 जिलों में और मौतें।

जबलपुर में 3,569 टेस्ट, 542 नये और 5,953मौजूदा पॉजिटिव, 586 डिस्चार्ज, कुल 491 की मृत्यु, भोपाल में 7,526 टेस्ट,1,412नये संक्रमित, 803 स्वस्थ, 15 हजार से अधिक मौजूदा पॉजिटिव, कुल 812 की मृत्यु, ग्वालियर 695 नये और 10,305 मौजूदा पॉजिटिव, 900 स्वस्थ, कुल 436 की मृत्यु, रतलाम 360 और उज्जैन 275 नये संक्रमित, रतलाम, उज्जैन और रीवा 3-3 हजार से अधिक मौजूदा पॉजिटिव, देश में 3,28,379 नये संक्रमित, 3,877 मौतें, देश में 13.44 करोड़ को वैक्सीन की पहली डोज लगी, 3.57करोड़ दोनों डोज लाभार्थी हे।