इंदौर :कोरोना मरीजों में कमी, मिले 155 नये पॉजिटिव

Shivani Rathore
Published on:
Corona Alert

भोपाल और जबलपुर के अलावा इंदौर सहित म.प्र.में कोरोना संक्रमित में कमी, 2जनवरी को इंदौर में 155 नये पाजीटिव और 2,726 मौजूदा पॉजिटिव , जबलपुर में 33नये संक्रमित और 417 मौजूदा पॉजिटिव, भोपाल में 173 नये पॉजिटिव और 1,998मौजूदा पाजीटिव, ग्वालियर में 19नये पॉजिटिव और 295 मौजूदा पॉजिटिव।

इंदौर में 11नवम्वर को 156 पाजीटिव निकले थे,इसके बाद आज 155, म.प्र.में 2जनवरी को 731नये पॉजिटिव और 9,089 मौजूदा पॉजिटिव , 3नवम्वर को 734पाजीटिव निकले थे, 8जिलों खंडवा, बुरहानपुर, मंडला, सीधी,अनुपपुर, टीकमगढ़,उमरिया और अशोकनगर में कोई नया संक्रमित नही, दतिया और सिवनी में 1-1, शाजापुर, शहडोल, आगर मालवा और डिंडोरी में 2-2नये संक्रमित ही ,इंदौर में मरने वालों की संख्या में कमी नहीं।

2जनवरी को 4 और मौतें ए्वं भोपाल में 2और मौत, म.प्र . में कुल 9मौतें ,इंदौर में 55,475 मरीजों में से 51,865ठीक, आज 215डिस्चार्ज, 45पुराने डिस्चार्ज, लगातार 109 वें दिन पुराने डिस्चार्ज मिलानकर जुडे, अब तक 22,409पुराने डिस्चार्ज, इन्हीं दिनों में 18,309डिस्चार्ज, आज 4,675 टेस्ट में से 4,504 नेगेटिव ,155 पाजीटिव, 16रिपीट पाजीटिव, आज 2,411सैंपल और 2,412रैपिड एंटीजन सैंपल।

म.प्र . में 26,144 टेस्ट में से 25,413नेगेटिव, अब तक 47 लाख से अधिक 47,01,816 टेस्ट , भोपाल 581 ,जबलपुर 242,ग्वालियर 204 ,सागर 148,उज्जैन 102,खरगोन 93,रतलाम 78,विदिशा 63 ,हरदा 35 मौतें सहित म.प्र.में 3,631की मृत्यु, रीवा 27,खरगोन 24,बैतूल17,सागर 16,धार , उज्जैन और मंदसौर 14-14,बडवानी13,झाबुआ, कटनी और सतना12-12,नये पाजीटिव सहित म.प्र.में 2,43,490में से 2,30,637ठीक, जबलपुर में 15,595 में से 14,936ठीक,आज 51डिस्चार्ज,लगातार तीसरे दिन कोई मौत नही,1,599टेस्ट और 1,607सैंपल लिए।