इंदौर: इंदौर शहर में नहीं थम रही है कोरोना मरीजों की चैन। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में 114 मरीज़ो की रिपोर्ट पोजिटिव आयी है। बता दे कि इंदौर जिले में कुल 123743 मरीज़ो के सैम्पलों की स्वास्थ्य विभाग जांच कर चुका है। जिसमे से 6339 मरीज़ो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। साथ ही मौतों का भी आकड़ा थम नहीं रहा है, इंदौर में कोरोना वायरस से अब तक 300 मौते हो चुकी है। साथ ही आज 71 मरीज के अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4437 पर पहुंच चुकी है। अब इंदौर में कुल 1602 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
— Advertisement —