इंदौर: कल साल के आखिरी महीने दिसंबर का पहला दिन था। ऐसे में कोरोना ने अपना नया रिकॉर्ड बनाया है। बता दे, इंदौर में कल 595 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। ये अब तक कि सबसे सर्वाधिक संख्या है। वहीं नवंबर के महीने में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 500 पार रहा जो कि दिसंबर में और ज्यादा बढ़ गया है। दिसंबर की शुरुआत होते ही कोरोना ने आसमान छुआ जिसमें 595 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं वहीं चार लोगों की मौत हो गई। वहीं कल 5274 सैंपल जांचे गए थे।
— Advertisement —