Indore Corona: कल से आगामी आदेश तक इंदौर के सभी आंगनवाड़ी केन्द्र रहेंगे बंद 

Rishabh
Published on:

इंदौर: कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमण की रोकथाम हेतु इन्दौर जिले की स्थानीय परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित समस्त आंगनवाड़ी केन्द्र तथा उप आंगनवाड़ी केन्द्रों का संचालन 9 अप्रैल 2021 से आगामी आदेश पर्यन्त बन्द किया गया है।

9 अप्रैल से बंद रहने की अवधि मे आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चो एवं हितग्राहियों की उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सी.एल. पासी ने बताया है कि आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आने वाले पात्र हितग्राहियों, बच्चों एवं महिलाओं का पोषण आहार वर्तमान व्यवस्था अनुसार उनके अभिभावकों द्वारा आंगनवाड़ी से प्राप्त किया जायेगा। जिन हितग्राहियों द्वारा पोषण आहार प्राप्त नही किया जाता है उनके घरों तक पोषण आहार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका द्वारा पहुँचाया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।

आंगनवाड़ी केन्द्र की सभी महत्वपूर्ण सेवाएं टीकाकरण व अन्य आदि शासन के निर्देशानुसार संचालित रहेंगी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका नियमित रूप से निर्धारित समय अवधि मे आंगनवाड़ी केन्द्रों पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर कार्य करेंगी। संबंधित सीडीपीओ एवं सेक्टर पर्यवेक्षक नियमित रूप से केन्द्रों का सतत निरीक्षण कर पोषण आहार वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए वितरण व अन्य कार्यों की समीक्षा करेंगे एवं अन्य सभी व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करेंगे।

जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पासी ने समस्त परियोजना अधिकारी बाल विकास इंदौर को निर्देश दिये है कि आंगनवाड़ी केन्द्रों पर समस्त आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करायी जाये। साथ ही हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं एवं गम्भीर कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाये। आंगनवाड़ी केन्द्रों का सर्वे कार्य समयावधि मे पूर्ण कराया जाये।

परियोजना अन्तर्गत संचालित समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों पर सेवा प्रदाय, पूरक पोषण आहार वितरण, लाभांवित हितग्राहियों की जानकारी जिला कार्यालय को प्रेषित की जाये। आंगनवाड़ी केन्द्रों का स्वयं एवं सेक्टर पर्यवेक्षक द्वारा सतत निरीक्षण किया जाये तथा कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु समय-समय पर जारी गाईडलाईन का पालन किया जाये। मास्क का उपयोग, नियमित हाथ धुलाई, सेनेटाईजेशन, सोशल डिस्टेसिंग आदि का पालन सुनिश्चित किया जाये।