Indore Corona Alert : खजराना गणेश मंदिर में अनिवार्य हुआ RT-PCR टेस्ट, वरना नहीं दी जाएगी एंट्री

Ayushi
Published on:
khajrana temple

इंदौर शहर को तीसरी लहर से बचाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि शहर में तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए काफी सतर्कता और सावधानी बरती जा रही है। ऐसे में प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में भी भक्तों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। बिना टेस्ट के भक्तों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

इसलिए रोजाना मंदिर परिसर में भी बच्चों से लेकर बड़े भक्तों तक सबका आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है। लेकिन उसके बावजूद भी लोग इससे बच कर निकल रहे है। लेकिन जिला प्रशासन रेंडम सैंपलिंग कराकर ये जानने की कोशिश कर रहा है कि शहर को बाहर से आ रहे लोगों से कितना खतरा है।

इसके अलावा लोगों से मास्क लगाने, सेनेटाइजर का उपयोग करने और दो गज की दूरी बनाए रखने की अपील भी की जा रही है। साथ ही जिन लोगों को कोरोना की वैक्सीन नहीं लगी है उनका वैक्सीनेशन भी मंदिर परिसर में किया जा रहा है। इन दिनों खुले मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचकर प्रथम पूज्य भगवान गणेश का आशीर्वाद ले रहे हैं। लेकिन अभी तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है इसलिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील भक्तों से की जा रही है। उन्हें भीड़ से बचने की सलाह दी जा रही है।