Indore Corona : 420 पापड़ वाले मुफ्त में देंगे PPE किट

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : मानव जगत के लिए शताब्दी का सबसे कठिन दौर है और मानवता के लिए भी बेहद कठिन परीक्षा की घड़ी है। देखा जा रहा है कि कोविड से ग्रसित व्यक्ति को कंधा मिलना तो दूर उनके अपने अंतिम संस्कार से भी वंचित रह जाते हैं।यह बेहद कष्टप्रद क्षण होते हैं।अतः हमने यह प्रयास किया है कि देवलोकगमन होने पर हम संबंधित व्यक्ति के निकटतम परिजन के आग्रह पर नि:शुल्क PPE किट प्रदान करेंगे ताकि वह पूर्णत: सुरक्षित महसूस करते हुए अंतिम संस्कार की रीती को निभा सके।

इसके लिए आप हमें 1 घंटे पहले सूचित कर देवे ताकि हम व्यवस्था सुनिश्चित कर सकें। निम्न मुक्तिधाम पर यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।

पंचकुइया मुक्तिधाम-रामबाग मुक्तिधाम

संपर्क करें
नारायण अग्रवाल – 94 250 -53420
नरेश अग्रवाल – 98260-21420
(420 पापड़)