इंदौर सहकारी दुग्ध संघ ने दूध का क्रय भाव बढ़ाया

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : इंदौर सहकारी दुग्ध संघ द्वारा कोरोना संक्रमण के कारण दुग्ध उत्पादक किसानों के दूध क्रय भाव में कमी की गई थी । इंदौर सहकारी दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री मोतीसिंह पटेल द्वारा बताया गया कि वर्तमान में प्रदेश कोरोना संक्रमण से उबर रहा है जिसके कारण पैकेट दूध के विक्रय की मांग में वृद्धि हुई है।

उक्त परिस्थिति में संचालक मंडल की स्वीकृति से दुग्ध उत्पादक किसानों के दूध क्रय भाव में 20 रुपये प्रति किलो फेट की वृद्धि करते हुए एक जुलाई 2021 से भैंस के दूध खरीदी भाव 600 रुपये प्रति किलो फेट एवं गाय के दूध खरीदी भाव 220 रुपये प्रति किलो ठोस पदार्थ प्रभावशील किये गए है। श्री पटेल द्वारा बताया गया कि संचालक मंडल का हमेशा प्रयास रहता है कि दुग्ध उत्पादक किसानों को दूध के अच्छे क्रय भाव दिए जाएं।

कोरोना संक्रमण के कारण राष्ट्रीय स्तर पर बाजार में दुग्ध चूर्ण एव मक्खन की मांग नही होने की मजबूरी से दूध के क्रय भाव कम करने पड़े थे, परंतु वर्तमान में बाजार की स्थिति में आंशिक सुधार हुआ है। इसे देखते हुए आने वाले समय में संचालक मंडल दुग्ध उत्पादक किसानों के दूध खरीदी भाव में और वृद्धि करने का प्रयास करेगा ।