इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम में शहर को प्रतिबंधित एवं अमानक प्लास्टिक कैरी बैग से मुक्त करने के दिए गए निर्देश के क्रम में आज झोन 19 वार्ड क्रमांक 41 अंतर्गत स्वास्थ्य अधिकारी संदीप पाटोदी, सीएसआई अरविंद पथरोड, सहायक सीएसआई द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान आज सुनील पिता मांगीलाल के 44 चेतन नगर में अमानक पॉलीथिन के लगभग 700 किलो पॉलिथीन जप्त कर ₹50 हजार की स्पोर्ट फाइन की कार्रवाई की गई।
इसके साथ ही जोन क्रमांक 5 एवं 9 सीएसआई अजीत कल्याणी एवं आशीष कपसे की संयुक्त टीम द्वारा वार्ड क्रमांक 21 अंतर्गत 46 कल्पना नगर के मकान में बड़ी मात्रा में अमानक पॉलीथिन कैरी बैग की सूचना पर निगम की टीम द्वारा मकान पर छापा मारी कार्रवाई करते हुए 365 किलोग्राम अमानक पॉलीथिन कैरी बैग जप्त की गई एवं संग्रहणकता राजेश शर्मा के विरुद्ध रु 20,000 का फाइन कर राशि वसूल की गई।
कार्यवाही के दौरान सीएसआई अजीत कल्याणे, आशीष कपसे, सहायक सीएसआई सुमित पटे, एनजीओ टीम एचएमएस के प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित थे।