Indore: पर्यावरण के अनुकूल ग्रीन बिल्डिंग के निर्माण को मिलेगा बढ़ावा

Share on:

इंदौर 13 अक्टूबर, 2021
इन्दौर विकास योजना 2035 (प्रारूप ) तैयार करने की प्रक्रिया में विभिन्न स्टेक होल्डर्स समूह की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा विकास योजना के विभिन्न घटक जैसे आवास, वाणिज्यिक, औद्योगिक, सार्वजनिक एवं अर्धसार्वजनिक परिवहन, आमोद-प्रमोद, हेरीटेज इत्यादि विषयों पर विचार विमर्श तथा सुझाव प्राप्त किये जाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में बुधवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम, इन्दौर विकास प्राधिकरण, हाउसिंग बोर्ड, पी.डब्लु.डी., क्रेडाई इन्दौर, बिल्डर्स एसोशिएसन इन्दौर आई.टी.पी.आई. प्रतिनिधि, इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट प्रतिनिधि, आई.पी.एस. कॉलेज एवं वैष्णव कॉलेज के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।

ALSO READ: Indore: दिव्यांगजनों के लिये निशक्तता प्रमाण पत्र बनाने की विशेष व्यवस्था

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि इंदौर विकास योजना 2035 के तहत पर्यावरण के अनुकूल ग्रीन बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन एवं नई तकनीकी आधारित योजनाओं को बढ़ावा देने तथा आवासीय क्षेत्र में मिश्रित विकास हेतु विकास योजना में उपयुक्त प्रावधान किये जाये एवं अर्बन ट्रांसपोर्टेशन को आवासीय विकास से जोड़ा जाये। उनके द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि विकास योजना तैयार किये जाने की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाये जाने एवं विभिन्न स्टेक होल्डर्स ग्रुप की सहभागिता हेतु समिति का गठन किया जाये, जिसमें विभिन्न शासकीय संस्थायें प्रोफेशनल संस्थायें जैसे आई.टी.पी.आई. प्रतिनिधि, इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट प्रतिनिधि, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर- प्रतिनिधि, अर्बन प्लानिंग के शैक्षणिक संस्थान, क्रेडाई इन्दौर इत्यादि के सदस्य होगें।

संयुक्त संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश इन्दौर श्री एस.के. मुदगल द्वारा विकास योजना में आवासीय घटक की वर्तमान स्थिति तथा आवासीय विकास की आवश्यकताओं को बढ़ावा देने हेतु नीतिगत पहल के क्षेत्र के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने भूमि के विकास हेतु सार्वजनिक संस्थाओं द्वारा विकासकर्ता, सामुदायिक समूहों एवं हितग्राहियों की भागीदारी, नगरीय स्तर की अधोसंरचना हेतु भूमि की उपलब्धता, निजी संस्थाओं द्वारा भूमि विकास, ऐसी नीति को बढ़ावा देने रहवास हेतु भूमि के सतत् प्रवाह की उपलब्धता एवं कॉलोनी के नियमितीकरण हेतु नीति से अवगत कराया।

बैठक में पर्यावरण के अनुकूल ग्रीन बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन, नई तकनीकी आधारित भवनों का निर्माण (इन्दौर में निर्माणाधीन लाईट हाउस प्रोजेक्ट) तथा रेंटल हाउसिंग (विशेष रूप से कमजोर आय वर्ग एवं निम्न आय वर्ग समूहों के लिए), नाईट शेल्टर को भी बढ़ावा देने हेतु विकास योजना में प्रावधान किये जाने से अवगत कराया गया है। बैठक में उपस्थित स्टेक होल्डर्स के द्वारा उक्त संबंध में प्रस्तावों पर विचार दिया गया कि उपरोक्त प्रावधान करने से आवासीय विकास को सुनियोजित दिशा तथा गति मिल पायेगी।

उल्लेखनीय है कि इन्दौर नगर के सुनियोजित विकास हेतु इन्दौर विकास योजना 2021 तैयार की गई थी। भारत सरकार की अमृत योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के 34 शहरों का चयन किया गया था, जिसमें इन्दौर भी सम्मिलित है। राज्य शासन के द्वारा इन्दौर विकास योजना 2021 को अमृत योजना की गाइड लाइन के तहत पुनर्विलोकन की कार्यवाही का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे योजना वर्ष 2035 के लिए तैयार किया जायेगा।