इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व मे इंदौर नगर निगम के 150 करोड़ के घोटाले के साथ ही पांच अन्य घोटालों को लेकर आज पालिका प्लाजा स्थित ईडी कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान ईडी के उच्च अधिकारी इतने डरे हुए थे,कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के डर से ज्ञापन लेने नीचे नहीं आए,तब सभी वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ ईडी कार्यालय के ऊपर जाकर एक पिलर पर ज्ञापन को चस्पा कर दिया।
इस दौरान प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा एवं पूर्व विधायक श्री अश्विन जोशी जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा है कि ईडी के अधिकारी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से इतने डरे हुए थे की वे निचे ज्ञापन लेने भी नहीं आ रहे थे और अधिकारी कह रहे थे की कार्यालय के अंदर दो कांग्रेस नेता आकर ज्ञापन सौप दे,जिस पर कांग्रेस के सभी नेता नाराज हो गये और ईडी कार्यालय के बाहर पिलर पर ही प्रधानमंत्री,राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के नाम के ज्ञापन को चस्पा कर दिया।
(1)यादव ने बताया है की ज्ञापन के माध्यम से मांग की है की इंदौर नगर निगम के 150 करोड़ का फर्जी बिल घोटाला हुआ है केन्द्र से लेकर प्रदेश की सारी बड़ी एजेंसिया चुप है मगर सवाल यह है कि,शासन आने वाले दिनों में इन घोटालों की जांच के प्रति कितना गंभीर रहेगा,क्योकि पिछले 20 सालों से इंदौर नगर निगम में भाजपा के पास सत्ता रही है उसी के महापौर और सबसे अधिक पार्षद चुनाव जितते आये है जो इस महाघोटाले के बाद खामोश बैठे है।
इंदौर सहित पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार के महाघोटाले हो रहे है भाजपा के केन्द्र में व प्रदेश में बैठे नेता चुप होकर कुंभकर्ण की नींद सो रहे है जबकि पूर्व में दुसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल सरकार पर 100 करोड़ शराब के घोटाले के आरोप में दिल्ली के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्रियों को जेल भेज दिया गया है और देशभर में भाजपा ने इनका जोरदार हंगामा मचाया।
मगर इंदौर नगर निगम के 150 करोड़ के फर्जी बिल घोटाले के साथ अन्य विभागों में हुये महाघोटालों के मामलों में भाजपा को सांप सुंघ गया है जो कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के सामने जांच का विषय है। जनता भी खामोशी से इस पुरे महाघोटालों को देख रही है उनका भी सवाल है कि छोटे मोटे घोटालों की सीबीआई व ईडी जांच करने लगती है इस महाघोटाले पर मोदीजी की सीबीआई व ईडी कहा छुपी है इन सभी बिंदुओं की जांच उच्च स्तरीय व ईडी से कराई जाये।
(2) यादव ने बताया है की इंदौर सहित प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों में भारी भ्रष्टाचार एवं घोटाला हुआ है व सीबीआई के भ्रष्ट अधिकारियों के चेहरे उजागर हुये है जिससे छात्र छात्राओं का भविष्य खराब हुआ है वही इंदौर सहित प्रदेश के घोटालेबाज नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश प्रकिया प्रारंभ हो गई है इसे तत्काल रोका जाये,प्रदेश के नर्सिंग कॉलेज घोटाले की परते खुलती जा रही है जैसे जैसे तंत्र के भीतर की खामियां भी सामने आ रही है क्या राज्य और क्या केन्द्र की जांच एजेंसिया घोटालों में एक के बाद एक सबकी कारस्तानियां सामने आ रही है।
अपने लाभ के लिये पूरे तंत्र को इस्तेमाल कर हजारों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का कार्य बरसो से जारी था,जिन पर इसे रोकने की जिम्मेदारी थी वे खुद ही,इस लूट में शामिल हो गये,मालवा निमाड़ के एक दर्जन से ज्यादा कॉलेज संचालक जांच के दायरे में है कुछ गिरफतार भी हो चुके है मगर क्या उन विद्यार्थियों के नुकसान की भरपाई कर पायेगें,जिनके केरियर इस गिरोह ने सरकार के साथ मिलकर खराब कर दिये है इन सीबीआई अधिकारियों ने 15 से 16 लाख रूपये का लेनेदेन किया है।
मगर ये लेनदेन कई करोड़ों में यह जांच का विषय है सीबीआई 364 नर्सिंग कॉलेजों की जांच कर रही थी,इसमें 308 कॉलेजों की जांच पूरी होने के बाद कोर्ट को प्रस्तुत की जा चुकी है जांच एजेसियों ने इनमें से 169 कॉलेजों को मापदंड के उपयुक्त बताया है इसी आधार पर कोर्ट के निर्देश पर इसकी मान्यता बहाल कर दी गई,मगर ये भी जांच का विषय है उपयुक्त कमी वाले व अयोग्य कॉलेजों की सूची बनाने में अनियमितता की गई है।
वही प्रदेश के अंदर सीधी मे तो निर्माणधीन चार दुकानों में कॉलेज चल रहे है भ्रष्टों के कॉलेजों मे दाखला शुरू हो गया है इसमें भोपाल के मलैया कॉलेज अरविंदो मेहकों एपीएस इंदौर के आर.डी मेमोरियल प्रत्याशं रतलाम के आधार व डॉ.एस.बी शर्मा धार कॉलेज ऑफ नर्सिग है व अन्य कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाई जाये,2009 से प्रदेश के कई कॉलेजों में अस्पताल चलाये जा रहे है साथ ही कई कॉलेज गार्डनों में चलाये जा रहे है इन कॉलेजों को क्लीन चिट दे दी गई है।
आपने कहा है कि पीड़ित विद्यार्थियों की शिक्षा का प्रबंध किया जाये व सरकार द्वारा उनकी फीस माफ की जाये,कॉलेज संचालकों पर कड़ी कार्यवाही कर उनके जिन स्थानों पर नर्सिंग कॉलेज बताये है उन जमीनों का अधिगृहण कर सरकार जब्त करें वही इनके कॉलेज की मान्यता को रद्द करे,ब्लेकलिस्ट करें वही सीबीआई के इंस्पेक्टर राहुल राज जो रिश्वत लेते पकड़ाये है उन्हें केन्द्र की भाजपा सरकार ने गृहमंत्री अवार्ड से सम्मानित किया है वही कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि नर्सिंग कॉलेज घोटालें में जांच के नाम पर खेल हुआ है।
उससे साफ है कि व्यापमं,पटवारी,महांकाल महालोक घोटालों में क्लीन चिट दी गई है कांग्रेस पार्टी ईडी के साथ ही उच्च न्यायालय की निगरानी में जांच करने की मांग करती है क्योकि मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेज घोटाला मध्यप्रदेश के सारे रेकार्ड तोड़ रहे है यह साफ दिख रहा है कि,राज्य व केन्द्र जांच एजेसियों ने जांच के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया है आप ने कहा की नर्सिंग कॉलेज की जांच सीबीआई कर रही थी,मगर इस जांच में भी सीबीआई ने ही घोटाला कर दिया है यह सीबीआई घोटाला भी है जो जांच का विषय है।
(3)यादव ने बताया है की इंदौर सहित प्रदेश के मेडिकल कालेजों के निर्माण में घटिया सामग्री लगाई गई है आरोप लगाया है कि 100 करोड़ का घोटाला हुआ है इस मेडिकल कॉलेजों में प्रदेश के निर्माण में करोड़ों का सरिया घोटाला हुआ है जिसमें मंदसौर,नीमच,बुधनी,छतरपुर,शिवनी,शिवपुर सहित अन्य जिलो मे जो मेडिकल कॉलेज बनाये जा रहे है उनमें 100 करोड़ से अधिक की हेराफेरी की गई है।
गुजराज की एक ही कंपनी को जे.पी स्टक्चर को 10 कॉलेजों से अधिक का निर्माण का ठेका सौंप दिया गया,घटिया सरिया लगाकर करोड़ों रूपयों का खेल किया जा रहा है ये सरिया देवास से लेकर ग्वालियर व अन्य जगह की रूलिंग मिल में तैयार कर भिजवाया जा रहा है इसमें जानीमानी कंपनियां भी शामिल है इस बड़ी कंपनियों के प्लांट है जिसमें सेल,टाटा स्टील,जेएसडब्ल्यू लिमिटेड,राष्ट्रीय इस्पात,जिंदल स्टील व पावर लिमिटेड विशाखा पट्टनम स्टील प्लांट शामिल है गुजरात की कंपनी स्टूकर प्रा.लि.को इन कॉलेजों के निर्माण के ठेके सौपे गये है जो कि जांच का विषय है सरकार इसकी ईडी के सहित उच्च स्तरीय जांच करें।
(4)यादव ने बताया है की ईएसबी चयन में पक्षपात कर योग्य उम्मीदवारों को अपात्र कर दिया गया,इसमें भी जांच की जाये तो महाघोटाला निकलेगा मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक शिक्षा शिक्षक पात्रता 2023 में द्वितीय पाली की परीक्षा विषय बायोलॉजी में कर्मचारी चयन मंडल ने पक्षपात कर योग्य उम्मीदवारों को अपात्र कर दिया है। प्रदेश सरकार द्वारा इसकी उच्च स्तरीय जांच के साथ केन्द्र सरकार द्वारा इसकी ईडी से जांच कराई जाये,तो इसमें भी चयन प्रक्रिया में बहुत बड़ा घोटाला निकलेगा।
(5)यादव ने बताया है कि स्वास्थ्य विभाग के 18 डिनों की हुई नियुक्ति में अनियमिताये हुई है एवं भ्रष्टाचार हुआ है नियम के विपरीत डिनों की नियुक्ति की गई है इसमें भी बड़ा घोटाला हुआ है इस भ्रष्टाचार की भी जांच होना चाहिए।
प्रदर्शन में मुख्यरूप से पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा,पूर्व विधायक श्री अश्विन जोशी,अनिल यादव,राजेश चौकसे, प्रेम खड़ायता, राकेश सिंह यादव,दीपू यादव,शेख अलीम,सादिक खान,अंसाफ अंसारी,अनवर दस्तक,रफीक खान,अरविंद बागड़ी,सन्नी राजपाल,विवेक खंडेलवाल,रमीज खान,आफताब खान,मेहमूद कुरैशी,मुकेश ठाकुर,अमित चौरसिया,गिरीश जोशी,यशपाल गहलोत,यतीन्द्र वर्मा,वीरू झंझोट,नितेश भारद्वाज,लोकेश सोलंकी,विजय सिंह चौहान,दीपक छाबड़ा,दीपक वानखेड़े,पुखराज राठौर,वीरेंद्र रितोरिया,अभिषेक करोसिया,जगदीश जांबेकर,हिमांशु यादव,शैलेश कैमरे,जैनेष झांझरी,कपिल जारवाल,इसरार खान,शेख सलीम,गौतम जैन,प्रहलाद महावर,प्रकाश महावर,राजेश जायसवाल,अली अजगर भोपालवाला,राजाराम बौरासी,शहजाद हुसैन लोहार,हेमंत जैन,अक्षर्व सांखला,दिनेश तंवर,राकेश शास्त्री,गोविंद राठौड़,महेंद्र सिंह यादव,जितेंद्र यादव,शाहरुख खान,दानिश खान,पुरुषोत्तम यादव,अजीत सिंह ठाकुर,गोलू सिरसीवाल,सलीम शेख,धर्मेंद्र कटारिया,जितेंद्र यादव,मनोज सांवलिया,मोहम्मद पठान,संजू सेठ,विनोद जगताप,दीपक मलोरिया,लक्ष्मण खत्री,सुनील सिंह अवधिया,संजय शुक्ला,अशोक जारवाल,संतोष अहीर,रीक्षित माटा,राजीव शर्मा,विकास जोशी,सिराज खान,राजू पाल,किशोर डोगरे,शकील ठेकेदार,सफदर नकवी,अख्तर जावेद,राजीक खान,कमलेश पटेरिया,चंदन सोनकिया,कैलाश देपाले,पप्पू यादव बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन मप्र कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता सन्नी राजपाल ने किया,अंत में आभार संभागीय प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने माना।