इंदौर। कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल ने आज अपने निवास पर जहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, वही पूरा दिन देव दर्शन , प्रार्थना , माल्यार्पण के कार्य में लगाया। पटेल ने सबसे पहले अपनी माता जी की समाधि पर जाकर माल्यार्पण किया । उसके पश्चात अपने पिता स्वर्गीय रामेश्वर पटेल के द्वारा निर्मित साई मंदिर और दुर्गा मंदिर में जाकर पूजा की । फिर अपने निवास नंदी परिसर बिचोली मरदाना पर कार्यकर्ताओं से मेल मुलाकात की । देर रात कांग्रेस के द्वारा श्री पटेल के टिकट की घोषणा की गई थी । इस घोषणा से उत्साहित विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता और नागरिक अपने प्रिय नेता सत्यनारायण से मिलने के लिए पहुंचे। हर मिलने आने वाले के साथ आत्मीयता के साथ श्री पटेल ने मुलाकात की ।
इस मेल मुलाक़ात के पश्चात दोपहर में वे खजराना श्री गणेश मंदिर व कालिका माता मंदिर खजराना में दर्शन हेतु गए । हजरत नाहरशाह वली दरगाह खजराना में चादर पेश की । फिर श्री अग्रसेन महाराज प्रतिमा पर माल्यार्पण, भगवान परशुराम जी मंदिर कनाडिया रोड के दर्शन, रेड चर्च एम. वाय रोड पर प्रार्थना, बाबा साहेब अम्बेडकर जी की प्रतिमा गीता भवन चौराहा पर माल्यार्पण किया । फिर श्री गोगादेव महाराज मंदिर, पलासिया हरिजन कालोनी, संत श्री बालीनाथ जी की प्रतिमा पर मालवा मिल पर माल्यार्पण, संत रविदास मंदिर, रुस्तम का बगीचा पर दर्शन किया । इसके बाद श्री पटेल श्री गुरु साहब गुरुद्वारा एलआईजी चौराहा पर माथा टेकने पहुंचे । शाम को जैन मंदिर, तिलक नगर में दर्शन किए और फिर श्री बिजासन माता मंदिर में दर्शन करने गए ।