इंदौर: आयुक्त ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट व उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक लीं, कहा- पर्यावरण संरक्षण के लिए बनेंगे 40 उमंग पार्क

Share on:

इंदौर दिनांक 08 मई 2023। आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, उद्यान विभाग व जलप्रदाय-सीवरेज लाईन कार्यो की स्मार्ट सिटी आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में स्मार्ट सीटी सीईओ दिव्यांक सिंह, कार्यपालन यंत्री सुनिल दुबे, उद्यान अधिकारी चेतन पाटिल, सहायक यंत्री अभिनव राव, देविश कोठारी, रूपल चौपडा, क्षितिजा व अन्य उपस्थित थे।

विगत 5 वर्षो में कटे पेड की प्रतिपूर्ति हेतु करेगे वृहद स्तर पर पौधारोण

आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा सर्वप्रथम उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान शहर में कितने स्थानो पर अहिल्या वन का निर्माण किया जा रहा है, शहर मे कितने सिटी फारेस्ट है, उद्यानो के संधारण व संचालन किस प्रकार से किया जाता है, इस पर विस्तार से समीक्षा की गई। उद्यान विभाग की समीक्षा के दौरान विगत 5 वर्षो में शहर के ऐसे स्थान जहां से शहर विकास के क्रम मे पेड कटाई का कार्य किया गया था, ऐसे पेड कटाई के प्रतिपूर्ति करते हुए। आगामी 5 जून को पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृहद स्तर पर नियत स्थान पर पौधारोपण करने पर भी चर्चा की गई। साथ ही शहर के वार्डो में स्थित उद्यान में एक स्थान ऐसा सुनिश्चित किया जावे। जहां पर क्षेत्रीय नागरिकगण शुभ अवसर पर जैसे जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ व अन्य शुभ अवसर के दौरान स्वंय पौधारोपण करे और उस पौधे का निगम के सहयोग से संधारण व देखभाल भी करे और उस पौधे पर संबंधित के नाम की नेम प्लेट भी रहे। इसके लिये क्षेत्र में एनजीओ के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के लिये नागरिको को जागरूक किया जाना भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।

पर्यावरण संरक्षण हेतु शहर में बनेगे उमंग पार्क- आयुक्त

आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए। शहर के प्रत्येक झोन क्षेत्र में 2-2 सहित कुल 40 उमंग पार्क के निर्माण के संबंध में कार्य योजना पर भी चर्चा की गई। उन्होने बताया कि उमंग पार्क की अवधारणा समस्त आयुवर्ग के साथ ही विशेष तौर पर बच्चो, दिव्यांगजन व वरिष्ठजनो के लिये की गई, जिसमें पर्यावरण संरक्षण के तहत प्राकृतिक वातावरण में हरियाली क्षेत्र के विकास के साथ ही बचचे के लिये खेलने, पढने, सीखने, वृद्धों के लिये आराम करने, व्यायाम करने संबंधित गतिविधियों का संचालन किया जा सकेगा, जहां पर उनका बौद्धिक व शारीरिक विकास होगा, उमंग पार्क में प्राकृति संसाधन के माध्यम से सौर उर्जा के उपयोग के साथ ही उमंग पार्क में तरह-तरह के फुलो के पौधे लगाये जावेंगे।