Indore : आयुक्त ने ली कोंदवाडा विभाग की समीक्षा बैठक, आवारा पशु और सुअर पाए जाने पर बाड़ा तोडने की होगी कार्यवाही

Share on:

इंदौर(Indore) : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा कोंदवाड़ा एवं रिमूव्हल विभाग की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त संदीप सोनी, उपायुक्त लता अग्रवाल, समस्त भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक, कोंदवाडा व रिमूव्हल विभाग के सूपरवाईजर व उक्त विभाग में पदस्थ टीम के समस्त कर्मचारी बैठक में उपस्थित थें। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा बैठक में निर्देश दिये गये कि, विगत दिनों से यह देखने में आ रहा है कि, शहर में कई स्थानों पर आवारा पुश व सुअर दिखाई दे रहे है जबकि मेयर-इन-कौंसिल द्वारा आवारा पशुओं पर प्रतिबंध लगाया गया है।

यह भी जानकारी मिली है कि, कई स्थान पर पशु पालकों द्वारा आवारा पशु एवं सुअर पालने के लिए अवैध रुप से बाडे भी बनाये गये है। उक्त क्रम में आयुक्त द्वारा समस्त कोंदवाडा सूपरवाईजर और रिमूव्हल विभाग के सूपरवाईजर को निर्देशित किया गया व उनके क्षेत्र अन्तर्गत आज से ही भ्रमण करें और आवारा पशु व सुअर पालने के लिए बनाये गये बाडों को चिन्हांकित करेंगे और उन्हे 24 घण्टे के अन्दर आवारा पशु व सुअर शहर से बाहर करने के लिए अवगत करायेंगे यदि संबंधित पशु पालक द्वारा शहर के अन्दर आवारा पशु या सुअर निर्धारित समय सीमा में नही हटाये जाते है तो, उनके विरुद्ध बाडा तोडने की कार्यवाही की जावेगी।

Read More : दंगल फिल्म की बबिता असल लाइफ में है बेहद बोल्ड, तस्वीरें देख खुद को रोक नहीं पाओगे

उक्त कार्य के लिए सहायक सीएसआय को निर्देशित किया गया कि, वह रिमूव्हल एवं कोंदवाडा टीम को आवारा पशु व सुअर रखने वालो का पता लगाने में समन्वय कर सहयोग करेंगे। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा कोंदवाडा, रिमूव्हल सूपरवाईजर और सीएसआय को यह निर्देशित भी किया गया कि जिस क्षेत्र में पशु पालकों द्वारा अवैध रुप से पशु पालन व सुअर पालन किया जा रहा है उनके बाडे तोडने के साथ ही ऐसे पशु पालकों द्वारा किये गये अवैध निर्माण का भी चिन्हांकन करेंगे तथा संबंधित भवन अधिकारी व भवन निरीक्षण द्वारा अवैध निर्माण व अवैध बाडो को तोडने की कार्यवाही करेंगे।

Read More : Brahmastra Review : फीकी है रणबीर की एक्टिंग, अच्छा है आलिया का काम, अमिताभ ने बढ़ाया फिल्म का वजन

आयुक्त पाल द्वारा बैठक में कोंदवाडा एवं रिमूव्हल विभाग के कर्मचारियों को सचैत करते हुए कहा गया कि, जहा भी अवैध आवारा पशुओं या सुअरों का विचरण होता है तथा अवैध रुप से बाडा बना उन्हे चिन्हांकित करते हुए शहर से बाहर करने की कार्यवाही की जावें यदि उक्त कार्य में किसी के भी द्वारा लापरवाही या उदासीनता बरती गई तो, उसके विरुद्ध कडी कार्यवाही की जावेगी।