इंदौर आयुक्त ने ली उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक

Akanksha
Published on:

इंदौर : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा नेहरू पार्क स्मार्ट सिटी ऑफिस में उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त श्री रजनीश कसेरा, उपायुक्त श्री प्रतापसिंह सोलंकी, श्री कैलाश जोशी, समस्त उद्यान दरोगा, उपयंत्री व अन्य उपस्थित थे। आयुक्त प्रतिभा पाल ने कहा कि शहर में स्थित उद्यानो का प्रतिदिन माॅनिटरिंग करते हुए, सफाई व्यवस्था के साथ-साथ उद्यान सौन्दर्यीकरण व उद्यानो में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था होना आवश्यक है। इसके लिये आप सभी समस्त उद्यान दरोगा व स्टाफ के साथ अपने झोन/वार्ड में स्थित ऐसे उद्यानो को चिंहाकित करे जहां पर नागरिको द्वारा प्रतिदिन माॅनिग वाॅक व शाम को टहलने के लिये उद्यानो में आना-जाना रहता है, इसके लिये आप सभी तैयारी करे, उद्यानो में अनावश्यक झाड़ियां, घास की कटाई-छटाई का कार्य करने के साथ-साथ उद्यान सोन्दर्यीकरण के कार्य पर भी विशेष रूप से ध्यान दे। डिवाइडरो में अनावश्यक झाडियां व घास को हटाये, साथ ही पलसीकर से कलेक्टर आफिस चैराहे तक डिवाईडरो में अनावश्यक झाडियो व घास होने पर तत्काल सफाई व्यवस्था के भी निर्देश दिये गये।

आयुक्त सुश्री पाल ने कहा कि निगम उद्यान विभाग में संसाधनो की कमी नही है और ना रही स्टाफ की कमी है इसलिये आप सभी अपने-अपने वार्ड/झोन व कालोनियेां में स्थित उद्यानो की प्रतिदिन माॅनिटरिंग करने के पूर्व उद्यानो की सफाई का कार्य करावे इसके लिये प्रतिदिन दलेल भी लगाई जावे व निर्धारित लक्ष्यानुसार उद्यानो में आवश्यक मेंटेनेंस कार्य, प्रकाश व्यवस्था, सौन्दर्यीकरण कार्य, पर विशेष ध्यान देवे। इस संबंध में उपायुक्त श्री सोलंकी को निर्देश दिये कि रोस्टर तैयार कर उद्यानो की सफाई का कार्य कराना सुनिश्चित करावे।

इसके साथ ही आयुक्त सुश्री पाल द्वारा डिवाईडरो, पाथ-वे, चैराहे के काॅर्नर व ग्रीन बेल्ट आदि क्षेत्रो में पर्याप्त सफाई व्यवस्था के साथ-साथ अनावश्यक घास व झाडियों की छंटाई के लिये दलेल लगाकर प्रतिदिन कार्य कराने के भी अपर आयुक्त श्री कसेरा व उपायुक्त श्री सोलंकी को निर्देश दिये गये। साथ ही उद्यान विभाग की दलेल सेे प्रातःकाल के साथ-साथ दोपहर में भी कार्य लेते हुए, उपस्थिति लेना सुनिश्चित करे।

समीक्षा बैठक के दौरान आयुक्त सुश्री पाल ने निर्देश दिये कि पेड़-पौधो की कटाई-छंटाई के दौरान निकले वाले ग्रीन वेस्ट को कलेक्शन वाहन साथ रखते हुए, संग्रहित व निर्धारित स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था करना भी सुनिश्चित करे। निगम द्वारा कार्य किया जाता है मगर ऐसा न हो कि उद्यानो में कचरा पड़ा रहे, अनावश्यक घास व कांटो के कारण नागरिकगण परेशान हो और इसकी शिकायत मुझ तक आये। इसके लिये आप सभी अधीनस्थो से दलेल लगाकर प्रातःकाल व दोपहर में निर्धारित उद्यान व स्थानो पर दलेल लगाकर कार्य लेवे। साथ ही उद्यान विभाग के पंचवटी वाहन के माध्यम से किये जाने वाले कार्यो, सौन्दर्यीकरण कार्य आदि की भी समीक्षा की गई।