इंदौर : आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम में निगम द्वारा आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत इंदौर को सर्वेक्षण में पांचवी बार नंबर वन स्वच्छ शहर बनाने व सर्वेक्षण की नवीन गाइड लाईन अनुसार कार्य योजना बनाकर कार्य करने तथा इंदौर को गारबेज फ्री सीटी बनाने, स्टार रेटिंग व वाॅटर प्लस सर्वे के संबंध में एनजीओ संस्था बेसिक्स, डिवाईन, एचएमएस व फीडबेक के समस्त प्रतिनिधियो को कार्यशाला में प्रेजेटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर अपर आयुक्त संदीप सोनी द्वारा प्रेजेटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई तथा सर्वेक्षण की नवीन गाईड लाईन अनुसार इंदौर वेस्ट कलेक्शन मेाबाईल एप के माध्यम से सीटीजन फीडबेक की जानकारी संग्रहित करने संबंधित विस्तार से प्रेजेटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई। इस अवसर पर समस्त झोन नियत्रंणकर्ता अधिकारी, समस्त एनजीओ के प्रतिनिधि, एनजीओ सुपर वाईजर व अन्य उपस्थित थे।
आयुक्त पाल ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो व कर्मचारियो के साथ-साथ एनजीओ टीम का महत्वपूर्ण योगदान है, इंदौर को गारबेज फ्री सीटी, स्टार रेटिंग, वाॅटर प्लस सर्वे के साथ ही आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की नवीन गाइड लाईन व नवीन टूल कीट अनुसार कार्य योजना अनुसार कार्य किया जाना है। इसके साथ ही फीड पर एनजीओ द्वारा किस प्रकार से कार्य करना है, कचरा सेग्रिकेशन में किस प्रकार से सावधानी बरतनी है, फिल्ड पर कार्य के दौरान आने वाली समस्याओ से किस प्रकार से निपटना है, फीडबेक रजिस्टर पर प्रतिदिन नागरिको से फीडबेक लेना है, डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन समय पर आते है या नही, कचरा अलग-अलग लेते है या नही, 5 प्रकार का कचरा (गीला, सूखा (प्लास्टिक व नाॅन प्लास्टिक) सेनेटरी वेस्ट, घरेलू अपशिष्ट, वेस्ट ई-वेस्ट) को अलग-अलग संग्रहित किया जाना है, कचरा संग्रहण वाहन में कचरा अलग-अलग रखना- कचरा मिक्स नही करना, कचरा संग्रहण वाहन में पार्टीशन हुक ठीक से लगा है या नही के साथ ही अन्य आवश्यक विषयो पर विस्तार से चर्चा की गई।
पाल ने सर्वेक्षण के नवीन गाइड लाईन अनुसार सीटीजन फीडबेक की आन लाईन अपडेट करने हेतु इंदौर वेस्ट कलेक्शन मोबाईल एप की जानकारी दी गई। कार्यशाला के दौरान समस्त एनजीओ की टीम व झोन नियत्रंणकर्ता अधिकारियो को आगामी 10 नवम्बर 2020 तक समस्त रहवासी क्षेत्र व व्यवसायिक क्षेत्रो को धुल- मिटटी मुक्त करने के साथ-साथ झोन/वार्ड क्षेत्रो में लगी विद्युत डीपी, विद्युत पोल, चैराहे के काॅर्नर आदि पर विशेष सफाई करते हुए, मिटटी व धुल को हटाना तथा अनावश्यक घास को हटाने हेतु भी निर्देशित किया गया। इसके साथ ही आयुक्त पाल द्वारा समस्त झोन नियत्रंणकर्ता अधिकारियो के साथ ही एनजीओ की टीम को अपने-अपने क्षेत्रो में लगे लीटरबिन की लगातार माॅनिटरिंग करने, लीटरबीन उल्टा ना दिखे, समय-समय पर लिटरबीन की सफाई हो, मरम्मत के साथ ही कचरा संग्रहण वाहन समय पर कार्यक्षेत्र में आयेे, क्षेत्र में सफाई कार्य नियमित हो रहा है या नही इसकी भी माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिये गये। साथ ही आगामी सर्वेक्षण 2021 की नवीन टूल कीट अनुसार कार्य करने के निर्देश दिये गये।