Indore : आयुक्त ने राजबाडा जीर्णोद्धार का किया निरीक्षण, जल्द कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

Share on:

इंदौर(Indore) : स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर की ऐतिहासिक धरोहर राजबाडा में किये जा रहे जीर्णोद्धार कार्यो का स्मार्ट सिटी कार्यपालक निदेशक व आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा आज अवलोकन किया गया। इस अवसर पर स्मार्ट सिटी सीईओ ऋषभ गुप्ता, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, कार्यपालन यंत्री सुनिल दुबे, कंसलटेंट, जीर्णोद्धार कार्य में संलग्न कंपनी के प्रतिनिधि व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

स्मार्ट सिटी कार्यपालक निदेशक व आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के राजबाडा में किये जा रहे जीर्णोद्धार कार्यो का अवलोकन किया गया। इस दौरान आयुक्त द्वारा राजबाडा के 7 मंजिला मुख्य प्रवेश द्वार के प्रत्येक फ्लोर पर किये जा रहे जीर्णोद्धार कार्यो का निरीक्षण किया, इस दौरान जीर्णोद्धार कार्य में संलग्न कंपनी के प्रतिनिधि व कंसलटेंट से किये जा रहे कार्यो के संबंध में जानकारी ली गई।

Read More : Alia Bhatt Pregnancy: आलिया के 2 महीने बाद ही प्रेग्नेंट होने पर रिद्धिमा कपूर ने किया ऐसा रिएक्ट, कह दी ये बड़ी बात

कंसलटेंट ने बताया कि किस प्रकार से राजबाडा के 7 मंजिला मुख्य प्रवेश द्वार के प्रत्येक फलोर पर वुडन के साथ-साथ स्टोन के पीलर रिपेयर के साथ ही ज्वाइंट जोडने का कार्य किया जा रहा है, साथ ही 3 मंजिला के उपर वुडन व स्टोन को जोडकर चौथे मंजिल से छटी मंजिल तक पीलर को ज्वाइंट करने व फलोरिंग में किस प्रकार से कार्य किया जा रहा है।

इस पर आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा प्रवेश द्वार में प्रत्येक फलोर पर किये जा रहे कार्यो में संलग्न कर्मचारियों की संख्या कम होने पर कंसलटेंट व कंपनी के प्रतिनिधि को जीर्णोद्धार कार्य में गति लाने के साथ ही मेन पॉवर बढाने के भी निर्देश दिये गये। इस के साथ ही बारिश के दौरान वर्षा पानी से वुडन को बचाने के संबंध में तथा आवश्यक वॉटर प्रुफिंग करने के भी संबंधितो को निर्देश दिये गये।

Read More : Indore : 30 जून से 4 जुलाई के बीच हो सकती है ज़्यादा बारिश, बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवात

स्मार्ट सिटी कार्यपालक निर्देश व आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजबाडा में किये जा रहे जीर्णोद्धार का कार्य समाप्ति की ओर है, 30 जुलाई तक राजबाडा के शेष जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण करने के लिये निर्देशित किया गया तथा राजबाडा के मुख्य द्वार पर लगे स्ट्रक्चर को हटा दिया जावेगा और आगामी माह अगस्त के तीसरे सप्ताह तक राजबाडा अपने मुल स्वरूप में दिखाई देगा।