अब नदियां भी होंगी स्वच्छ, आयुक्त ने दिए 5624 घरेलू लाइन को ड्रेनेज लाइन से जोड़ने के निर्देश

Akanksha
Published on:

इंदौर : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के साथ ही वाॅटर प्लस सर्वे के तहत दिए गए निर्देश के क्रम में शहर में विभिन्न स्थानो पर नदी में गिरने वाले सीवरेज को रोकने के लिये निगम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानो पर 5624 रहवासियों के घरेलू आउटफाल को ड्रेनेज लाइन में जोड़ने के कार्य का अभियान शुरू किया गया है।

विदित हो कि निगम द्वारा नदियों के किनारे 5624 रहवासियों के आउटफाल से नदी में सीधे गंदा पानी गिरता है ! उन्हें आयुक्त सुश्री पाल के निर्देश पर ड्रेनेज लाइन से जोड़ने के अभियान चलाया जा रहा है इन सभी रह वासियों को निगम द्वारा ड्रेनेज लाइन में कनेक्शन जोड़ने के नोटिस जारी किए गए थे जिसमें 2395 रहवासियों के घरों की लाइन को घर के सामने की ओर डली हुई ड्रेनेज लाइन में आउटफाल जोड़ना है तथा 3229 रहवासियों को निवास के पीछे की ओर डली हुई ड्रेनेज लाइन में कनेक्शन जोड़ना है निगम द्वारा सभी जोनल पर आयुक्त सुश्री पाल के निर्देश पर कार्य किया जा रहा है ! अधिकांश जगह पर रहवासियों ने अपने घरों के कनेक्शन ड्रेनेज लाइन में जोड़ने का काम स्वेच्छा से किया जा रहा है !

आयुक्त सुश्री पाल के निर्देश पर निगम द्वारा वाॅटर प्लस सर्वे के तहत कान्ह-सरस्वती नदी सहित शहर के छोटे-बडे नालो को साफ रखने के लिये नदी-नाले में गिरने वाले सीवरेज के पानी को रोकने के लिये नाला टेपिंग एवं अरे वासियों के घरों से निकलने वाले गंदे पानी को नदी में गिरने से रोकने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही नदी-नाले में सीवरेज का पानी नही जाये इसके किये निगम द्वारा झोनवार 5 अधीक्षण यंत्री को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो कि अपने-अपने झोन क्षेत्र में आने वाले नदी-नाले जिसमें में गंदे पानी गिरने से रोकने के लिये कार्य कर रहे है। इसी के तहत अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा द्वारा झोन 11, 14, 15, 18 के अंतर्गत आने वाले नदी-नालो में गिर रहे आउॅट फाॅल्स का निरीक्षण किया गया। साथ ही नदी में गिरने वाले गंदे पानी को रोकने कार्य में संलग्न ठेकेदारो को कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के भी निर्देश दिये गये।