इंदौर आयुक्त द्वारा वायु गुणवत्ता एवं स्वच्छता के संबंध में बैठक, कचरा जलाने वालो पर होगी चालानी कार्यवाही

Share on:

इंदौर। आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा वायु गुणवत्ता के साथ ही स्वच्छता के संबंध में सीटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के संजय जेन, डीसीपी यातायात अरविंद तिवारी, क्लीन एयर केटलिस्ट की टीम, यातायात विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, प्रदुषण बोर्ड नियंत्रण के अधिकारी, निगम के स्वास्थ्य अधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

आयुक्त सिंह द्वारा इंदौर नगर निगम द्वारा वायु प्रदूषण पर नियंत्रण हेतु किये गये कार्यो की विस्तार से समीक्षा की गई, जिनमें सड़कों की मेकेनाइज्ड स्वीपिंग पद्धत्ति से निरंतर सफाई जिससे धूल के कण वातावरण में मिलने से रोकने के कार्य, निर्माण एवं विद्यवंश अपशिष्ट का संग्रहण व निपटान एवं परिवहन हेतु सभी वाहनों को तारपोलिन से ढककर ले जाना अनिवार्य करने, सभी कंस्ट्रक्शन साइट्स पर ग्रीन नेट से कवर करने अनिवार्य करना, विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम जैसे कि रेड लाइट ऑन इंजन ऑफ व भटटी फ्री मार्केट का संचालन कर आमजन को वायु प्रदूषण के प्रभावों के प्रति जागृत करना, निर्माण सामग्री का परिवहन करने वाले वाहनों को शहर सीमा में रात के समय आवागमन हेतु प्रेरित करना, कचरा का उचित स्थान पर निपटान के साथ ही कचरा जलाने पर रोक के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।

आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा क्लीन एयर केटलिस्ट के तहत इंदौर के एयर क्वालिटी इण्डेक्स के संबंध में समीक्षा बैठक के दौरान वायु गुणवत्ता निगरानी के लिये शहर में स्थापित नियामक श्रेणी के नए उपकरण स्वच्छ वायु संबंधी नीतियों को आकार देने के लिए उपयोगी डेटा सीपीसीजी के पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिये गये, विदित हो कि वायु गुणवत्ता निगरानी के लिये स्थापित उपकरण से वायु प्रदूषण को रोकने, जलवायु परिवर्तन से निपटने और स्वास्थ्य की रक्षा करने में मददगार है। साथ ही आयुक्त द्वारा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियो को शहर के औद्योगिक क्षेत्र में बायलर कन्वसर के लिये तेजी से कार्यवाही करने हेतु कमेटी का गठन करने के निर्देश दिये गये। औद्योगिक क्षेत्र से निकलने वाले वेस्ट का निर्धारित स्थान पर निपटान करने के भी निर्देश दिये गये।

आयुक्त द्वारा इंदौर की वायु गुणवत्ता सुधार हेतु निगम स्तर से किये जाने वाले कार्यो जिनमें चौराहो के लेफट टर्न, मिडियन, स्केवयर आदि पर उद्यान विभाग के माध्यम से पौधारोपण करने व वायु सुधार हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये गये। निगम द्वारा शहर की एयर क्वालिटि इण्डेक्स में सुधार हेतु नागरिको को प्रेरित करने के उददेश्य से केम्पेन चलाने के भी निर्देश दिये गये। समस्त भवन अधिकारी व भवन निरीक्षक को झोन क्षेत्र में निर्माणधीन भवन को ग्रीन कवर से कव्हर करने, शहर में पडे सी एंड डी वेस्ट को उठाने के साथ ही सी एंड डी वेस्ट को सडक किनारे व यहां-वहां फैंकने वालो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये।

इसके साथ ही आयुक्त द्वारा वायु गुणवत्ता सुधार हेतु इंदौर के 311 मोबाईल एप पर सी एंड डी वेस्ट उठाने के संबंध में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के साथ ही व्हीकल शेयरिंग और लोक परिवहन को बढाने देने के उददेश्य से नागरिको को प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिये गये। आयुक्त द्वारा शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार को दृष्टिगत रखते हुए, कचरा जलाने पर संबंधित के विरूद्ध कम से कम 10 हजार रूपये की चालानी कार्यवाही करने तथा निगम कर्मचारी द्वारा कचरा जलाने पर अनुशासत्मक कार्यवाही अंतर्गत नौकरी से हटाने के भी निर्देश दिये गये। आयुक्त द्वारा शहर की सडको की सफाई कार्य मेे संलग्न रोड स्वीपिंग मशीन का संचालन ठीक से करने के साथ ही निगम अधिकारियो को रोड स्वीपिंग कार्य के पूर्व उक्त मार्ग पर पानी छिडकने तथा कार्य की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये गये।