इंदौर: आयुक्त ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण के लिए दिए दिशा निर्देश, निगम से संबंधित लंबित शिकायतों का होगा समाधान

Share on:

इंदौर दिनांक 05 मई 2023। आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा शासन निर्देशानुसार दिनांक 10 मई से 25 मई तक संपूर्ण प्रदेश में चलाए जा रहे मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण के संबंध में समस्त अपर आयुक्त एवं विभाग प्रमुख को अपने-अपने विभाग से संबंधित सीएम हेल्पलाइन एवं अन्य लंबित शिकायतों के निराकरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

आयुक्त हर्षिका सिंह ने बताया कि शासन निर्देशानुसार मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान द्वितीय चरण के अंतर्गत दिनांक 10 से 25 मई 2023 तक सम्पूर्ण प्रदेश में अभियान चलाया जायेगा।

आयुक्त सिंह द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण के क्रम में नगर निगम इंदौर के 20 विभागों से संबंधित लंबित शिकायतें जिनमें राजस्व विभाग में आने वाले संपत्ति नामांतरण, जन्म मृत्यु पंजीयन, जन्म प्रमाण पत्र विवाह प्रमाण पत्र विभाग के साथ ही नवीन नल कनेक्शन के लिए मांग पत्र प्रदाय किया जाना, मांग-पत्र अनुसार राशि जमा करने पर नवीन नल कनेक्शन प्रदान करना, नगरीय क्षेत्रों के हेण्डपंप एवं ट्यूबवेल का सुधार, भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र, फायर एन.ओ.सी. (1) आस्थाई (2) नवीनीकरण, ट्रेड लाइसेंस, विकास अनुज्ञा के समय सीमा का विस्तार, अविवादित संपत्ति का नामांतरण (मृत्यु प्रकरण) अविवादित संपत्ति का हस्तांतरण क्रेता-विक्रेता के मध्य आपसी विक्रय विलेख उपरांत नामांतरण करना, भवन निर्माण हेतु स्वीकृति आदेश जारी करना (आवासीय), नो ड्यूज प्रमाण पत्र जारी करना, जहाँ तकनिकी रूप से साध्य हो वहाँ नवीन सीवर कनेक्शन प्रदाय किया जाना, भवन अनुज्ञा का कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र आदि से संबंधित शिकायतों का निराकरण करने के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

 

एल एंड टी कंपनी खुदाई कार्य के पश्चात रेस्टोरेशन उपरांत ही अन्य जगह करें खुदाई कार्य

इसके साथ ही आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा एल एंड टी द्वारा जगह-जगह खुदाई की जा रही है जब तक खुदाई का रेस्टोरेशन का कार्य नहीं किये तक नए स्थान पर खुदाई करने की अनुमति नहीं दिए जाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही एलए एंड टी को खुदाई के पश्चात रेस्टोरेशन का कार्य नहीं करने पर नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए गए। स्मार्ट सिटी द्वारा की गई खुदाई के रेस्टोरेशन के कार्य करने के निर्देश दिए गए । शहर में कहीं जगह पर रोड क्षतिग्रस्त है या रोड पर गड्ढे हैं उन्हें चिन्हित करके सूची बनाने तथा गड्ढों का पेच वर्क कार्य करने के निर्देश दिए गए। शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे हुए बैनर पोस्टर हटाने के लिए निर्देश दिए गए।