Indore : शहर के कॉलेज ड्रॉपआउट स्टूडेंट ने शुरू किया इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम सेलिंग स्टार्टअप, वेबसाइट पर 3 हजार से ज्यादा यूजर

Suruchi
Published on:

इंदौर। टैक्नोलॉजी के इस दौर में कई बार प्रॉडक्ट कंपनी द्वारा बना तो दिया जाता है लेकिन वह यूज़र तक नही पहुंच पाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए शहर के चंदन वर्मा ने अपना स्टार्ट अप मार्केट प्लेस यून्स की शुरुआत की, जिसमें हर प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल्स प्रॉडक्ट सेल और बाय किए जाते हैं, इस वेबसाइट पर पेन इंडिया से कई मैन्युफैक्चरर्स, होलसेलर और मंझले दुकानदार जुड़े है। जो कि अपने प्रॉडक्ट इस प्लेटफार्म के माध्यम से बायर को बेचते है। इस वेबसाइट से माल को बिक्री होने पर दुकानदार प्रोडक्ट के हिसाब से वेबसाइट को प्रॉडक्ट की कीमत के आधार पर अलग अलग स्लैब में भुगतान करते है। जिसमें यह स्लैब 1 प्रतिशत से लेकर 9 प्रतिशत तक तय किए गए हैं।

100 रुपए से लेकर 50 लाख तक के आइटम साइट पर उपलब्ध

मैन्युफैक्चरर और बायर के बीच बेहतर सामंजस्य बिठाने वाली यह वेबसाइट इन दोनों के बिच डील तय करवाती है। प्लेटफार्म पर 100 रुपए से लेकर 50 लाख तक के प्रॉडक्ट उपलब्ध है। जिसमें लैपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल एक्सेसरीज, चार्जर, बैट्री, इवी चार्जर और अन्य प्रकार के आइटम उपलब्ध है। इसी के साथ वेबसाइट पर सीओडी, ईएमआई, पोस्टपेड, डेबिट कार्ड, और और अन्य फाइनेंशियल ऑप्शन कस्टमर को प्रोवाइड करवाए जाते हैं।

Read More : Interesting Gk Question: वो कौन सा जानवर है जो घायल होने के बाद इंसानों की तरह रोता है?

कॉलेज ना जाते हुए अपनी एनर्जी का इस्तेमाल इधर किया, मिल रहा अच्छा रिटर्न

कंपनी के फाउंडर चंदन वर्मा कॉलेज ड्रॉपआउट स्टूडेंट हैं, वह बताते हैं कि मैने खुद को पहचाना की मेरी 12 वी के बाद जो एनर्जी है, उसे में अभी से अपने बिजनेस में लगाता हू, एक समय बाद एनर्जी का लेवल कम हो जाता है, बहुत दिनों के सोचने के बाद कुछ समझ नहीं आया तो कॉविड के दौरान दिमाग में आइडिया आया कि इलेक्ट्रोनिक्स आइटम के लिए एक डेडीकेटेड प्लेटफॉर्म वेबसाइट बनाना एक सही कदम होगा। सघन रिसर्च के बाद पिछले साल इसकी शुरुआत की और आज वेबसाइट पर 3 हजार से ज्यादा यूजर है। वर्तमान में वेबसाइट के माध्यम से 29 हजार पिनकोड पर डिलीवरी दी जाती है। वहीं इसके टर्नओवर में भी काफी बढ़त हो रही है।

Read More : बजरंगी भाईजान के सीक्वल से Kareena Kapoor का पत्ता हुआ साफ, इस एक्ट्रेस ने ली जगह

सेलर को अपनी प्रोफाइल बनाने के लिए यह होती है प्रक्रिया

वेबसाइट पर सेलर को अपनी डिजिटल प्रोफाइल बनाने के दौरान कुछ चार्ज नहीं लिया जाता है। प्लेटफार्म पर रजिस्टर करने के लिए केवाईसी, बैंक अकाउंट डिटेल, कम्पनी और प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देना होती है। स्टार्टअप की एप प्लेस्टोर पर मौजूद है। यह एक ऑटोमैटिक प्लेटफॉर्म है, जिसमें बायर द्वारा ऑर्डर मिलने पर यह सेलर और डिलिवरी पार्टनर की साइड पर शो होता है, जिससे कस्टमर को कुछ समय में डिलीवरी दे दी जाती है।