इंदौर : इंदौर शहर (Indore) से हाल ही में एक बेहद अच्छी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल (official Twitter Account) ने नया रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल, आज उनके फॉलोअर्स की संख्या लाख तक पहुंच गई है। ये एक बड़ी उपलब्धि है इंदौर की प्रसाशन के लिए। आपको बता दे, मध्यप्रदेश के किसी भी शासकीय व्यक्ति के अकाउंट की तुलना की जाए तो ये सबसे ज्यादा है।
जानकारी के अनुसार, इंदौर कलेक्टर द्वारा कहा गया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए गए थे कि शासकीय गतिविधियों और योजनाओं की जानकारी ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया एकाउंट्स पर मुहैया कराई जाए। इन निर्देशों के पालन में इंदौर में अधिक ध्यान दिया गया है। कलेक्टर मनीष सिंह ने ट्विटर हैंडल के सक्रिय और रुचि पूर्ण संचालन के लिए जनसंपर्क विभाग इंदौर की सराहना की है।
"I express my gratitude towards all the followers who have entrusted us with the authenticity of information related to the Government. "
-Collector and District magistrate Shri Manish Singh https://t.co/iiiQEwz1PF— Collector Indore (@IndoreCollector) March 20, 2022
कलेक्टर इंदौर का ट्विटर एकाउंट दिन प्रतिदिन के शासकीय क्रियाकलापों की त्वरित रूप से जानकारी देने में अत्यधिक सक्रिय रहा है। अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां ट्विटर के माध्यम से नागरिकों के बीच साझा की गई हैं। अनेक मौकों पर उत्पन्न संशय की स्थिति में भी कलेक्टर के ट्विटर अकाउंट से दी गईजानकारी ने भ्रम के कुहासे को साफ़ किया है।
Must Read : Relationship में लड़कियां अपने पार्टनर से कभी शेयर नहीं करती ये बातें
भ्रामक और असत्य जानकारियों पर भी त्वरित रूप से टिप्पणी कर सही स्थिति को स्पष्ट किया गया है यही नहीं अनेक अवसरों पर नागरिकों द्वारा ट्विटर के माध्यम से संज्ञान में लायी गई समस्याओं का समाधान भी कलेक्टर द्वारा किया गया है। लॉक डॉउन और कोरोना काल में कलेक्टर अकाउंट सर्वाधिक लोकप्रिय रहा है। इस एकाउंट के अनेक ट्वीट्स ऐसे भी रहे हैं जिन में इम्प्रेशन की संख्या 1, लाख तक पहुँची है। सोशल मीडिया में एक विश्वसनीय जानकारी उपलब्ध कराने वाले प्लैटफ़ॉर्म हो जानेके कारण इस तरह बड़ी संख्या में इस एकाउंट से फालोवर जुड़े हैं।