इंदौर कलेक्टर का फरमान दूध की होगी जांच

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के आदेशानुसार खाद्य सुरक्षा प्रशासन जिला इंदौर के संयुक्त दल द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत दूध एवं दूध से बने खाद्य पदार्थों की सघन जांच की जा रही है। इसके तहत मोबाइल फूड लेबोरेटरी एवं मैजिक बॉक्स खाद्य पदार्थो की प्रारम्भिक जांच की गई ।

मुहिम के तहत आज राधा कृष्ण दूध दही भंडार सिंधी कॉलोनी से दही व पनीर, सांवरिया दूधदही भंडार सिंधी कॉलोनी से दूध एवं पनीर, बाबाजी जी डेरी सिंधी कॉलोनी से दूध एवं दही, राम डेरी फार्म बैराठी कॉलोनी से दूध, श्रीकृष्ण दूध भंडार कैसरबाग से पनीर व मावा, सोनू राजा दूध दही भंडार गुलजार कॉलोनी से दूध एवं दही, कृष्णा दूध डेयरी रीजनल पार्क से दूध एवं दुग्ध विक्रेता (फेरी वालों) से दूध के नमूने लिए जाकर कुल 19 नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला इंदौर द्वारा निरंतर कार्रवाई जारी है जिससे आमजन को मिलावट रहित एवं स्वास्थ्य प्रदान सामग्री उपलब्ध हो सके।

Also Read : पंजाब-दिल्ली पर फतह हासिल करने के बाद मप्र पर केजरीवाल की नजर, भोपाल में किया सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान