इंदौर कलेक्टर की सराहनीय पहल, एक दिन में 62 दिव्यांगों के लिए स्वीकृत की रेट्रोफिटिंग स्कूटी

Deepak Meena
Published on:

Indore : इंदौर कलेक्टर कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है, जिसमें लोग अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचते हैं, जहां कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी जनसुनवाई में लोगों के हर एक समस्या को सुनते हैं और ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का हाथों हाथ हल भी कर देते हैं।

आज जनसुनवाई के दौरान इंदौर कलेक्टर द्वारा रोजगार, शिक्षा और अन्य दैनिक कार्यों में मदद के लिए 62 दिव्यांगों को रेट्रोफिटिंग स्कूटी स्वीकृत की। बता दें कि, आज अनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने दिव्यांगों की समस्याओं को विशेष रूप से सुना और उनका हाथोहाथ निराकरण सुनिश्चित किया। इसके अलावा भी कलेक्टर ने लोगों ने समस्याओं को सुना।

बता दें कि, हर मंगलवार होने वाली जनसुनवाई में कलेक्टर ज्यादा से ज्यादा लोगों की हाथों हाथ मदद करने की कोशिश करते हैं। आज दिव्यांग एमआर टेन निवासी धरमदास पाल पहुंचे। धरमदास पाल ने बताया कि मैं प्रायवेट नौकरी करता हूं और मुझे नौकरी पर जाने आने में परेशानी होती है। मैं जाने आने के लिए सिटी बस का उपयोग करता हूं।

सिटी बस में चढ़ने उतने के लिए लोगों के सहारे की जरूरत होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कलेक्टर ने बात को गंभीरता से सुनकर रेट्रोफिटिंग स्कूटी स्वीकृत कर दी। जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने तत्कालिक जरूरतों की पूर्ति के लिए सुनील पिता कपिल को 15 हजार, इंदिरा परसिया पिता रमेश को दस हजार रुपए तथा अन्य को रेडक्रास से मदद स्वीकृत की।