डॉक्टरों की हड़ताल के बीच PC सेठी अस्पताल पहुंचे इंदौर कलेक्टर, किसी भी मरीज को बगैर इलाज वापस नहीं जाने दिया

Share on:

इंदौर : मध्यप्रदेश में आज डॉक्टरों की हड़ताल के बीच इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने PC सेठी हॉस्पिटल पहुंचकर परिस्थितियों का जायजा लिया। इसके साथ ही हड़ताल को देखते हुए ज़िले में सुचारु रूप से जारी की है साथ ही सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्थाएँ भी की है।

वहीं दूसरी ओर कलेक्टर डां इलैया राजा T के निर्देश पर सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में ADM SDM एवं अन्य कार्यपालक मजिस्ट्रेट अधिकारी तैनात किए गए हैं जो वहाँ आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहे हैं। किसी भी मरीज़ को बग़ैर इलाज वापस नहीं जाने दिया गया है। अत्यंत आवश्यक परिस्थितियों के लिए विभिन्न अस्पतालों में एंबुलेंस भी तैनात की गई हैं।

पीसी सेठी में प्रसूता को नहीं मिला ब्लड, टेक्नीशियन मौजूद नहीं था, रैफर कर दिया; आखिर मौत हो गई | Blood was not found in PC Sethi, technician was not present, referred;

PC सेठी हॉस्पिटल में आज अभी तक 140 मरीज़ों का इलाज किया गया है। OPD में कुल 12 डॉक्टर बैठकर मरीज़ों को देख रहे हैं यहाँ पर PICU और SNCU भी काम कर रहा है। वही पैरा मेडिकल स्टाफ़ भी अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं। अस्पताल में मौजूद SDM श्री अंशुल खरे ने बताया है कि अस्पताल की लैब में भी सुचारु रूप से कार्य हो रहा है।

पीसी सेठी अस्पताल पहुंचे कलेक्टर; एक घंटे बाद प्रभारी, सिविल सर्जन पहुंचे तो हुए नाराज | Collector reached PC Sethi Hospital; An hour later, the in-charge, when the civil surgeon arrived, became angry - Dainik Bhaskar

बाणगंगा हास्पिटल में भी सौ से अधिक OPD रजिस्टर्ड हुई है वहीं जिला अस्पताल में वन सेवेंटी थ्री मरीज़ों का परीक्षण किया गया है। MY हास्पिटल में उपस्थित अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा ने बताया है कि यहाँ पर अभी तक 900 से अधिक OPD हो चुकी हैं।अपर कलेक्टर डॉक्टर अभय बेडेकर बताया है कि शासकीय चिकित्सालयों में आयुष डॉक्टरों के साथ साथ निजी हॉस्पिटल के डॉक्टरों की सेवाएँ भी सुनिश्चित की गई है।