इंदौर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का साफ़ कहना है कि मध्य प्रदेश को नशा के कारोबार से मुक्त बनाना है। इंदौर को ड्रग्स के कारोबार से मुक्ति सुनिश्चित करना है। इस अभियान में सभी संबंधित संस्थाएं सहयोग करें। यह बात कलेक्टर मनीष सिंह ने आज इस संबंध में आयोजित बैठक में कही। अभियान के तहत आज कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा ज़िले में नशामुक्ति की दिशा में कार्य करने वाली संस्थाओं की रेसीडेंसी कोठी में बैठक ली गई कि किस तरह से संस्थाएं कार्य कर रही है। उनके पास कितने बेड है, वर्तमान में कितने पेसेंट भर्ती है। संस्थाएं नारकोटिक्स और एल्कोहल के पेशेंट को किस प्रकार से नशे से दूर करने के लिए उपचार करती है, जैसे अन्य विषयों पर बैठक में चर्चा कर जानकारी ली गई। बैठक में संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय सुचिता तिर्की बेक, अंकुर रिहेब धरमपुरी, आशीर्वाद नशा मुक्ति केंद्र, हैप्पी होम, श्री शिद्धि डी एडिक्शन सेंटर, नवचेतना रिहेब सेंटर, अंकुर नशामुक्ति केंद्र राऊ, आत्म प्रकाश फॉउंडेशन, समर्थ सायको थेरेपी सेंटर इत्यादि के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।