इंदौर। कलेक्टर मनीष सिंह ने निर्धारित समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने वाले मेडिकल ऑफिसर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर मनीष सिंह ने यह नोटिस जिले के गवली पलासिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉ. शरद गुप्ता को दिया है।
बताया गया है कि गत 01 नवंबर 2022 को प्रातः लगभग 9.00 बजे एक मरीज ने दूरभाष पर शिकायत की थी कि डॉ. गुप्ता कर्तव्य पर उपस्थित नहीं है। इसके पूर्व भी उनकी अनेकों शिकायतें मिली थी कि वे प्रायः कर्तव्य स्थल पर उपस्थित नहीं रहते हैं, जिससे आमजन को असुविधा एवं कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।
चिकित्सकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता बरतना कदाचरण की श्रेणी में आता है। इसके दृष्टिगत डॉ. गुप्ता को अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए उक्त नोटिस दिया गया है। उन्हें तीन दिन में नोटिस का जवाब देने को कहा गया है। जवाब नहीं देने तथा असंतोषजनक पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।