इंदौर – आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शासन के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र एवं कलेक्टर इंदौर मनीष सिंह के दिशा निर्देशन में पुलिस एवं प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में आजादी के 75 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली परेड की रिहर्सल के दौरान आज दिनांक 13.08.22 को 15 बटालियन स्थित परेड ग्राउंड पर कलेक्टर इंदौर मनीष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर मनीष कपूरिया उक्त रिहर्सल परेड में भाग लेने आए एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड्स, एनएसएस, एसपीसी कैडेट्स एवं स्कूली बच्चों के बीच पहुंचे और उनसे हर घर तिरंगा अभियान के बारे में चर्चा की और कहा कि आप इस देश का भविष्य है और आप जैसे युवा जब इतनी जवाबदेही के साथ इस प्रकार के आयोजन में अपनी सहभागिता दिखाते हैं तो यह हमारे देश का भविष्य कितना उज्जवल होगा, इसके लिए एक स्पष्ट संकेत देता है।
Also Read – कारम डैम को लेकर मुख्यमंत्री का बड़ा बयान, कहा – प्रधानमंत्री से हुई दो मर्तबा बात
इस अवसर पर एडीएम अजय देव शर्मा, डीसीपी ज़ोन -2 संपत उपाध्याय, एसडीएम प्रतुल्य सिन्हा, एसडीएम मुनीश सिकरवार, एसडीएम अंशुल खरे, एडी. डीसीपी (HQ) मनीषा पाठक सोनी एसीपी (HQ) अजय बाजपेई, रक्षित निरीक्षक इंदौर जय सिंह तोमर के साथ एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड, एसपीसी कैडेट्स, एनएसएस एवं स्कूल के बच्चों की टुकड़ी ने तिंरगा हाथों में लेकर एक स्वर में कहा कि हम सभी अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराकर, अपने इस राष्ट्रीय पर्व को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे।