इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर को सातवीं बार स्वच्छता में देश का नंबर वन शहर का अवार्ड बनने पर बधाई दी है उन्होंने निगम सभी कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि इंदौर से देश के अन्य शहर भी सीख रहे हैं और इसी का परिणाम है कि सूरत ने भी देश का सबसे स्वच्छ शहर होने का अवार्ड प्राप्त किया है।
उन्होंने कहा कि मेरे निगम आयुक्त रहते इंदौर में डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन, कूड़े पहाड़ हटाने, ड्राय सेग्रीगेशन प्लांट लगाने, गीले कचरे से बायो सीएनजी गैस बनाने जैसे स्वच्छता के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किए हैं जिससे अन्य शहर भी सीख रहे हैं।
आपको बता दें कि इंदौर एक बार स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सभी शहरों को पीछे छोड़ पहले पायदान पर है। यह इंदौर के लिए एक और बड़ी उपलब्धि है। इस बार इंदौर सातवीं बार स्वच्छ सर्वेक्षण का पुरस्कार अपने नाम करने जा रहे है। इंदौर को इस स्वच्छता में 7 स्टार रेटिंग मिली है। इसी के साथ इंदौर फिर से बना देश का सबसे साफ़ शहर। इंदौर के साथ सूरत को भी संयुक्त रूप से यह अवार्ड दिया गया है।
इसी के साथ भोपाल को क्लीनेस्ट कैपिटल का ख़िताब मिला है। यह संपूर्ण राज्य के लिए काफी गौरव की बात है। भोपाल के साथ अमरकंटक, महू और बुधनी को भी अवॉर्ड मिले है। यह खबर सुनते ही संपूर्ण राज्य में ख़ुशी की लहर है। दिल्ली में इस कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश से सीएम मोहन यादव, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ अन्य नेता भी मौजूद रहें।