इंदौर कलेक्टर व उषा ठाकुर ने आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सुपर वाईजरों को दिए मोबाईल

Share on:

इंदौर। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर तथा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज इंदौर जिले के महू क्षेत्र में पदस्थ 370 आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सुपर वाईजरों को मोबाईल फोन का वितरण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष  ओमप्रकाश परसावदिया तथा कंचन सिंह चौहान भी विशेष रूप से मौजूद थे।

जिले के महू स्थित डॉ. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय के सभागार में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम अक्षत जैन, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधोलिया, परियोजना अधिकारी रेखा शर्मा, सुशील चक्रवर्ती, प्रतीक झाला सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

मध्यप्रदेश शासन द्वारा पोषण अभियान योजना के तहत आँगनवाड़ी केन्द्रों को आधुनिक तथा हाइटेक बनाने के लिये आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सुपरवाईजरों को मोबाईल फोन वितरित किये जा रहे हैं। इससे जानकारियों को संकलित करने और अद्यतन करने में बेहद मदद मिलेगी।

Also Read : इंदौर मेट्रो की प्रगति को लेकर शंकर लालवानी ने मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

कलेक्टर ने पुनर्वास पोषण केन्द्र और स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। अपने महू क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने पुनर्वास पोषण केन्द्र और स्वास्य् केन्र् मानपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उक्त संस्थाओं की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिये। बताया गया कि जनभागीदारी से नवाचार करते हुए महू के एसडीएम अक्षत जैन की पहल पर पुनर्वास पोषण केन्द्र का जीर्णोद्धार और उन्नयन कर व्यवस्थाओं को बेहतर तथा सुदृढ़ बनाया गया है। कलेक्टर ने इस प्रयास की सराहना की।