इंदौर में हुई कंप्यूटर बाबा वाली कार्रवाई पर कलेक्टर ने दिया बयान, कही यह बड़ी बात

Shivani Rathore
Published on:

कंप्यूटर बाबा द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर कल और आज की गई कार्रवाई के संबंध में कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि जहां-जहां भी शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण अतिक्रमण पाया गया है उन सब पर प्रशासन का कब्जा रहेगा। उन्होंने बताया कि गोमटगिरी के पास कंप्यूटर बाबा के आश्रम में स्थित मंदिर को भव्य रूप प्रदान किया जाएगा और इस स्थान को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। मनीष सिंह ने कहा कि यूं तो कंप्यूटर बाबा के खिलाफ कई सारी बातें सामने आ रही हैं लेकिन यदि कोई तथ्यों के साथ शिकायत करेगा तब प्रशासन गंभीरता पूर्वक कार्रवाई करेगा।