इंदौर(Indore) : मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इंदौर में आयोजित रोजगार दिवस कार्यक्रम के अवसर पर 2.84 करोड़ की लागत से इंदौर इंटरनेशनल टॉय क्लस्टर का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उद्यमिता विकास प्रशिक्षण के लिए ई-लर्निंग मॉड्यूल का शुभारंभ किया। आयोजन में स्व-रोजगार योजनाओं के स्वीकृति-पत्रों का वितरण और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया।
Read More : ब्लैक ड्रेस में Tamannaah Bhatia दिखीं बेहद बोल्ड, कैमरे के सामने दिखाई कातिलाना अदाएं
विभागीय मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने विभाग की उपलब्धियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में सचिव एवं कमिश्नर पी. नरहरि ने स्वागत उद्बोधन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर में 7 से 9 जनवरी में प्रवासी भारतीय सम्मेलन भी होगा। इसके बाद ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी, कविता पाटीदार, महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित इंदौर के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, एवं औद्योगिक क्षेत्र के लोग मौजूद थे।