Indore : CM ने फिर शहर के लोगों को धमकाया, सालों से जो घोषणाएं की उन्हें दोहराया – शुक्ला

Share on:

इंदौर(Indore) : कांग्रेस के महापौर पद के प्रत्याशी संजय शुक्ला(Sanjay Shukla) ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(CM Shivraj Singh Chauhan) ने आज एक बार फिर इंदौर में जनता को धमकाया। अपने प्रत्याशी की कमजोर स्थिति को देखकर वे लोगों को डरा कर वोट लेने की कोशिश कर रहे हैं। शुक्ला ने रोड शो के दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जब अपने प्रत्याशी का नामांकन पत्र दाखिल कराने के लिए आए थे उस समय भी उन्होंने इंदौर की जनता को धमकाया था। उस समय उन्होंने कहा था कि उद्घाटन के लिए तरस जाओगे।

Read More : 5 जुलाई 2022 : देशभर के भगवान लाइव दर्शन

इसके बाद भी उनके प्रत्याशी का माहौल नहीं बन सका तो आज मुख्यमंत्री ने 8 घंटे तक रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर इंदौर के लोगों को धमकी दी। आज उन्होंने कहा कि यदि हमारा मेयर नहीं जीतेगा तो बहुत गड़बड़ हो जाएगी। पूरा समय लड़ाई झगड़े में निकल जाएगा। महापौर के साथ हमारे पार्षद के प्रत्याशी भी जीतना जरूरी है। शुक्ला ने कहा कि यह इंदौर के लोगों को मुख्यमंत्री की धमकी है। अपने प्रत्याशी की निश्चित आर को देखते हुए मुख्यमंत्री इंदौर के लोगों में डर पैदा कर उनसे वोट लेने की कोशिश कर रहे हैं।

शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा इंदौर में सालों से जो घोषणा की जा रही है, उन घोषणाओं को आज एक बार फिर दोहरा दिया गया है। मुख्यमंत्री के द्वारा न जाने कितनी बार इंदौर में आकर यह घोषणा की जा चुकी है कि इंदौर की सभी अवैध कालोनियों को वैध किया जाएगा। इस घोषणा के बाद एक भी कॉलोनी को वैध नहीं किया गया। आज एक बार फिर मुख्यमंत्री ने अपनी इस घोषणा को दोहरा दिया है।

Read More : राम मंदिर पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री फिल्म, दिखाई जाएगी जन्मभूमि आंदोलन से मंदिर निर्माण तक की यात्रा

बिजली की दर वृद्धि पर क्यों खामोश रहे मुख्यमंत्री

शुक्ला ने कहा कि एक तरफ जहां आज प्रदेश के मुख्यमंत्री इंदौर में लोगों को लुभावने सपने दिखा रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ उनकी सरकार के द्वारा आज ही बिजली की दर में वृद्धि कर दी गई। नागरिकों पर प्रति यूनिट की दर से कोयला परिवहन शुल्क भी लगा दिया गया है। वैसे भी बिजली का बिल लोगों को करंट का झटका मारता है। अब सरकार के द्वारा जिस तरह की वृद्धि की गई है उससे नागरिकों को और ज्यादा तकलीफ हो जाएगी।