इंदौर : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज अपनी पांचवी सूची जारी कर दी गई है, जिसमें कई दिग्गज नेताओं को मैदान में उतर गया है। ज्यादातर बीजेपी ने अपने पुराने उम्मीदवारों पर ही भरोसा जताया है, लेकिन कुछ सिम ऐसी रही है जहां पर नाम बदले गए हैं।
इंदौर तीन नंबर की बात की जाए तो यहां से युवा नेता गोलू शुक्ला को मैदान में उतर गया है। महू से एक बार फिर उषा ठाकुर को मौका दिया गया है। इंदौर पांच नंबर की बात की जाए तो महिंद्रा हार्डिया पर भरोसा जताया गया है। इन सबके बीच लंबे समय से चर्चाओं में रही इंदौर एक नंबर की सीट जहां संजय शुक्ला और कैलाश विजयवर्गीय के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलने वाला है।
लेकिन इस बीच आज जारी हुई सूची में गोलू शुक्ला और पिंटू जोशी भी खूब चर्चाओं में हैं। जानकारी के लिए बता दे कि, दोनों को पहली बार विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मिला है। ऐसे में इंदौर की तीन नंबर सीट भी काफी चर्चाओं में है। इतना ही नहीं दोनों ही उम्मीदवार परिवारों की काफी चर्चा रही है। गोलू शुक्ला अपने व्यवहार और धार्मिक प्रवृत्ति के लिए जाने जाते हैं।
वहीं बात की जाए पिंटू जोशी की तो वे यूथ कांग्रेस में प्रदेश उपाध्यक्ष रहे हैं और लगभग 20 साल से वे युवाओं के साथ राजनीति में सक्रिय हैं। वह भी अपनी कार्य शैली के लिए पहचाने जाते हैं और युवाओं के बीच में काफी सक्रिय है। दोनों ही पार्टियों ने इंदौर 3 नंबर सीट से ब्राह्म्ण परिवारों के बेटों को टिकट दिया है। महेश जोशी और विष्णु प्रसाद शुक्ला दोनों ही परिवारों का इंदौर के ब्राहम्ण समाज में खासा वर्चस्व है।