Indore : कलेक्टर इलैयाराजा के निर्देश पर शासकीय कार्यालयों में सफाई अभियान जारी

Share on:

इंदौर। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश पर शासकीय कार्यालयों की साफ-सफाई तथा फाइलों को व्यवस्थित करने के लिये प्रारंभ किया गया अभियान आज दूसरे दिन भी जारी रहा। आज जिला उद्योग केन्द्र, आयुष विभाग तथा सांवेर के विभिन्न शासकीय कार्यालयों और चिकित्सा संस्थानों में साफ-सफाई की गई। ज्ञात रहे कि विगत सोमवार को संपन्न हुई टीएल बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने शासकीय कार्यालयों को व्यवस्थित करने तथा साफ-सफाई के लिए दिशा-निर्देश दिए थे।

आज जिले के सांवेर तहसील में सांवेर की मंडी परिसर, नगर परिषद कार्यालय, शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में विशेष रूप से साफ-सफाई की गई। इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आँगनवाड़ी केन्द्रों की भी साफ-सफाई के लिये अभियान चलाया गया। सांवेर में यह अभियान एसडीएम रवीश श्रीवास्तव के निर्देशन में आयोजित किया गया। इसी तरह आज जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, पोलोग्राउण्ड में कार्यालय के स्टाफ एवं स्थानीय उद्योगपतियों के साथ श्रमदान कर कार्यालय परिसर में साफ सफाई की गई। इसी तरह आयुष कार्यालय के परिसर की भी साफ-सफाई की गई।

Also Read : प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान इंदौर आएंगी दक्षिण भारत से अतिरिक्त उड़ानें – ज्योतिरादित्य सिंधिया

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के इन निर्देशों के परिपालन में शुरू किये गये अभियान में पहले दिन शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय तथा कलेक्टर कार्यालय के भवन में लगने वाले अन्य शासकीय कार्यालयों तथा विभिन्न विभागों के कार्यालयों और उनके परिसरों में विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत श्रमदान कर अधिकारी-कर्मचारियों ने फाईलों को व्यवस्थित किया। अनुपयोगी फाईलों को बस्ताबंद किया। फाईलों को व्यवस्थित रूप से जमाया गया। कार्यालय सहित परिसर में धूल और अन्य गंदगी की साफ-सफाई की गयी।