इंदौर शहर की जानी मानी गायिका साक्षी होलकर ने अपनी दमदार आवाज़ एवं गायिकी से बॉलीवुड में अपनी अच्छी ख़ासी पहचान बना ली है एवं अपने मज़बूत इरादों से लगातार आगे बढ़ रही हैं।
साक्षी अभी तक कई बड़ी हीरोइंस के लिये गा चुकी है एवं कई एल्बम और सिंगल्स भी रिलीज़ हो चुके हैं। हाल ही में साक्षी ने फ़िल्म ‘फ़ोन भूत’ में कटरीना कैफ़ के लिए ‘काली तेरी गुत् ते परांदा तेरा लाल नी’ गीत गाया है, साथ में गाया है गायक रोमी ने, गीत लिखा है सुप्रसिद्ध लेखक कुमार ने और कंपोज़ किया है सौरव ने। सॉंग रिलीज़ हो चुका है और यूट्यूब पर 32 मिलियन व्यूज़ क्रॉस कर चुका है।