आयुष्मान कार्ड बनाने में इंदौर शहर ने मारी बाजी, 12 लाख से अधिक हितग्राहियों के बने कार्ड

Suruchi
Published on:

इंदौर। आयुष्‍मान भारत योजना का इंदौर जिले में प्रभावी क्रियान्‍वयन किया जा रहा है। इन्दौर जिले में लक्ष्‍य से अधिक हितग्राहियों के आयुष्‍मान कार्ड बनाये जा चुके हैं। मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी कार्यालय इंदौर से प्राप्‍त जानकारी अनुसार इंदौर जिले में कुल पात्र हितग्राहियों के लक्ष्य 11 लाख 74 हजार 252 के परिपालन में आज दिनांक तक लगभग 12 लाख 28 हजार आयुष्‍मान कार्ड बनाए जा चुके है, जो कि जिले के कुल लक्ष्य का 104.5 प्रतिशत है और प्रदेश में सर्वाधिक है। आज दिनांक तक कुल 1 लाख 47 हजार 748 पात्र हितग्राहियों को योजना अंतर्गत 234.61 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत कर विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में उपचार दिया जा चुका है। इन्दौर जिले में योजना अंतर्गत कुल 12 शासकीय चिकित्सालय एवंं 68 निजी चिकित्सालय विभिन्न बीमारियाें में पंजीकृत होकर कार्य कर रहे हैं।

ऐसे बनवायें अपना आयुष्‍मान कार्ड

आयुष्मान भारत याेजना का लाभ लेने हेतु किसी भी प्रकार के आवेदन फार्म की आवश्यकता नही है। हितग्राही द्वारा अपने परिवार का समग्र परिवार आई.डी. एवं आधार कार्ड दिखाकर याेजना में पात्रता, आयुष्मान मित्र/कॉमन सर्विस सेंटर/लोक सेवा केन्द्र/ग्राम रोजगार सहायक के माध्यम से जांच कराकर, पात्रतानुसार अपना एवं परिवार का आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सकता है।

योजना हेतु पात्रता

सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 में चिन्हित हाेकर पात्रता की श्रेणी में आने वाले, संबल याेजना के हितग्राही और वे समस्त श्रेणियां जिन्हें खाद्य सुरक्षा अंतर्गत खाद्यान्न पर्ची प्रदान की जा रही है, के धारकों को योजना अंतर्गत पात्रता प्रदान की गई है। ये सभी आयुष्मान भारत याेजना अंतर्गत पात्र हितग्राही रहेंगे।

योजना के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेज एवं याेजना का लाभ

आयुष्मान कार्ड धारक पात्र हितग्राही काे आयुष्मान भारत याेजना का लाभ मिलेगा। हितग्राही के पास समग्र आई .डी. एवं आधार कार्ड होना आवश्यक है।आयुष्मान योजना का लाभ पात्र हितग्राही को चिन्हित बीमारियों के लिए, शासन द्वारा चिन्हित किये गये शासकीय एवं निजी चिकित्सा संस्‍थानों में जो कि योजना अंतर्गत अनुबंधित है में भर्ती हाेने पर ही दिया जाएगा। योजना अंतर्गत एक वर्ष मे प्रति परिवार कुल 5 लाख रूपये तक का चिकित्सा लाभ नि:शुल्क पात्र हितग्राही एवं परिवार को मिल सकेगा।