Indore: चूड़ीवाले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई कोर्ट में पेशी, इस बात का था डर

Akanksha
Published on:

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के बाणगंगा में हुए चूड़ीवाले की पिटाई कांड सामने आया था। जिसके बाद अब छेड़छाड़ के आरोपी तस्लीम को पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद आज आरोपी को हंगामे और पिटाई के डर से पुलिस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये न्यायालय के समक्ष पेश किया। कोर्ट ने आरोपी चुड़ीवाले को रिमांड पर भेजा है।

साथ ही बता दें कि, तस्लीम के आधार कार्ड औऱ वोटर आईडी कार्ड भी पुलिस ने जब्त कर लिए है साथ ही अब उनकी जांच भी की जा रही है। पुलिस की एक टीम तस्लीम के गृहक्षेत्र हरदोई भी गई है, जहां उसकी पृष्ठभूमि की भी जांच की जाएगी। उसके आधार कार्ड किसने बनाए है, पुलिस इसका भी पता लगाएगी।

पूरे मामले की बात की जाए तो चूड़ी बेचने वाले शख्स पर 13 सालकी नाबालिग लड़की ने छेड़खानी का आरोप लगा हुआ है। इसके बाद आक्रोश में आई जनता ने युवक के साथ भीड़ द्वारा मारपीट की गई थी। युवक की पिटाई के बाद जमकर बवाल हुआ था। पिटाई का वीडियो भी बहुत वायरल हुआ था, जिसमें जातिसूचक शब्द भी कुछ लोगो द्वारा कहे जा रहे थे। इसके बाद वर्ग विशेष के सैकड़ों लोगों की भीड़ ने थाने का घेराव किया था।