अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलला विराजमान हो चुके है। ऐसे में देशभर के बाजारों में रौनक दिखी। वही देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के बाजारों में धूम रही । इंदौर ने भी ऑटोमोबाइल सेक्टर में ऐतिहासिक बिक्री का मुकाम पाया है। जानकारी के मुताबिक इंदौर में इस दौरान, 1800 से ज्यादा वाहनों की बिक्री हुई है। जानकारी के मुताबिक ऐसे लोग जिन्होनें दुसरे दिन में गाड़ियों की बुकिंग की थी । उन्होनें 22 जनवरी को गाड़ियों की डिलेवरी ली । इतना ही नही बहुत से लोगों ने बिना किसी बुकिग के गाड़ियों की खरीदी की है।
इस दौरान खरीदी करने वाले ग्राहकों ने प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के मुहूर्त के अनुसार डिलीवरी का समय दोपहर 12 बजे बाद रखा। इससे यह साबित होता है कि लोगों ने वाहनों की खरीददारी को महत्वपूर्ण और शुभ समय में किया। वहीं बड़ी बिक्री के मौके पर व्यापारियों ने कहा है कि दिवाली, दशहरा, नवरात्रि और पुष्य नक्षत्र के अलावा ऐसा मौका पहले कभी नहीं आया है, जब इस सेक्टर में इतनी बड़ी बिक्री हुई है।
आपको बता दें इंदौर एक वाहनों के रजिस्ट्रेशन के मामले में एक नया मुकाम हांसिल कर लिया है । इंदौर में व्यापारियों ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए ऐतिहासिक बिक्री की है। जिसमें इंदौर में 30 लाख से ज्यादा वाहन रजिस्टर्ड हो गए हैं। यहां 30 लाख वाहनों में 11 करोड़ की रॉल्स रॉयस से लेकर 50 लाख रुपए की गोल्डविंग सुपर बाइक तक शामिल हैं।