Indore: कालोनाईजर पर बकाया राजस्व होने पर करें लायसेंस निरस्त – आयुक्त

Share on:

इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा राजस्व विभाग की सीटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त अभिषेक गेहलोत, उपायुक्त लता अग्रवाल, समस्त सहायक राजस्व अधिकारी, बिल कलेक्टर, वसुली सहायक व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा वित्तीय वर्ष की समाप्ति को दृष्टिगत रखते हुए, निगम राजस्व विभाग द्वारा अब तक कि गई राजस्व वसुली तथा कितने बकायादारो पर वसुली कि जाना शेष, जलकर विभाग, मार्केट विभाग की राजस्व वसुली के संबंध में झोनवार/वार्डवार वसुली की समीक्षा की गई। राजस्व वसुली की समीक्षा के दौरान जिन झोन/वार्ड क्षेत्र में लक्ष्यानुसार वसुली नही हो रही है, इस पर आयुक्त द्वारा सहायक राजस्व अधिकारी व बिल कलेक्टर पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, वसुली की कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही करने के निर्देश दिये गये। समीक्षा के दौरान झोन क्रमांक 16 के विभिन्न वार्ड क्षेत्र मे लक्ष्य से बहुत कम राजस्व वसुली करने व कार्य में लापरवाही करने पर आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा झोन क्रमांक 16 के सहायक राजस्व अधिकारी धर्मेन्द्र जारवाल व अधीनस्थ बिल कलेक्टर, वसुली सहायक की सैलरी रोकने के निर्देश दिये गये।

कालोनाईजर पर बकाया राजस्व होने पर करे लायसेंस निरस्त- आयुक्त

1 लाख से अधिक के बकायादारो से वसुली का दिया लक्ष्य के साथ ही आयुक्त द्वारा समस्त सहायक राजस्व अधिकारी व बिल कलेक्टर को निर्देशित किया कि 31 मार्च 2023 तक शहर के 1 लाख से अधिक के बकायादारो को निगम राजस्व विभाग द्वारा नोटिस जारी करने, संपति को कुर्क/जप्त कर सील करने के साथ ही बकाया संपतिकर की वसुली करने के निर्देश दिये गये, साथ ही यह भी निर्देशित किया विगत वित्तीय वर्ष से कम राजस्व वसुली ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखे।

Also Read : ऑन द स्पॉट पूरी होगी विदेश में पढ़ने की चाहत, इंटरनेशनल स्टूडेंट्स एजुकेशन फेयर 2023 में मिलेंगे कई मौके

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा झोनवार राजस्व वसुली की समीक्षा के दौरान शहर के ऐसे बडे बकायादार जिनको बार-बार नोटिस जारी करने के पश्चात भी बकाया संपतिकर का भुगतान नही किया जा रहा है, ऐसे बडे बकायादारो के विरूद्ध संपति नीलामी की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। साथ ही शहर के विभिन्न क्षेत्रो में निर्मित कालोनी के कालोनाईजर द्वारा निगम के संपतिकर व अन्य करो का भुगतान समय पर नही करने पर बार-बार सूचित करने के पश्चात भी बकाया राजस्व जमा नही करने पर आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा अपर आयुक्त अभिषेक गेहलोत व उपायुक्त लता अग्रवाल को ऐसे कालोनाईजर के लायसेंस निरस्त करने के निर्देश दिये गये।