Indore: मलेरिया, डेंगू से बचाव हेतु चला अभियान, दवाई का छिड़काव

Akanksha
Published on:

इंदौर दिनांक 5 सितंबर 2021 आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा मौसमी बीमारियों के साथ मलेरिया एवं डेंगू से बचाव के लिए निगम द्वारा मलेरिया विभाग के माध्यम से क्रूड ऑयल एवं लारवा नाशक दवाइयों का शहर के विभिन्न स्थानों पर छिड़काव किया जा रहा है। इसके साथ ही निगम द्वारा डेंगू एवं मलेरिया के बचाव एवं रोकधाम के लिए पेमप्लेट वितरण एवं गाड़ियों से एलाउंसमेंट करके नागरिकों को जागरूक किया जाएगा।

ALSO READ: Indore: अवैध निर्माणों के खिलाफ मोर्चा, 22 बिल्डिंगों को निगम का नोटिस

निगम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर डेंगू, मलेरिया एवं अन्य मौसमी बीमारियों के रोकथाम हेतु दवाई का छिड़काव एवं फागिंग वेद क्रूड ऑयल डालने का कार्य सीकर मशीन ट्रैक्टर एवं स्प्रे द्वारा निरंतर किया जा रहा है। इसके साथ ही वर्षा जल जमाव होने वह नदी नालों नालियों में क्रूड आयल डालने का भी कार्य किया जा रहा है।

इसी क्रम में निगम द्वारा डेंगू मलेरिया व अन्य मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है, पंपलेट व एलाउंसमेंट के माध्यम से बताया जा रहा है कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में होता है इसलिए अपने घर के आस-पास कूलर में या पानी की टंकी आदि जगह पर साफ पानी भी जमा नहीं होने दे, वे सफाई का विशेष तौर पर ध्यान दें इसी क्रम में आयुक्त द्वारा सभी एनजीओ की टीम, सीएसआई, सहायक सीएसआई दरोगा को अपने-अपने जोन एवं वार्ड क्षेत्रों में नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य हेतु जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए जिसके तहत

*झोंन=04
*वॉर्ड=11
*लोकेशन=भागीरथ पूरा

*वर्क= भागीरथपुरा पानी की टंकी के पास ,सरस्वती धाम, कंट्रोल के सामने वाली गली, चार गिरी कुआ ,पूजा टेंट, पानी वाली गली फरसी वाली गली सरकारी स्कूल वाली गली ह के पीछे ,के पास बारिश का पानी जमा होता है उसके कारण मच्छर पैदा होते हैं उनको मारने के लिया क्रूड ऑयल का छिड़काव करवाया गया

*Zone: :- 04
*Ward :- 17
कुशवाह श्री नगर* *
डेंगू व मलेरिया के प्रकोप से बचने हेतु टीम एचएमएस द्वारा घर-घर सर्वे करके लोगों को समझाया गया
कि अपने घरों में कहीं भी ऐसी*mजगह जहां पानी इकट्ठा या एकत्रित होता है वहा पर पानी को एकत्रित ना होने दें एवं *समय-समय पर घरों की खुली टंकियां व जहां जल एकत्रित होता है
*वहा पर निरंतर सफाई करके पानी जमाव को रोके
*और नाले किनारे के रहवासियो को बताया गया की
*अपने घरों मे मच्छरों से बचने के लिए कंडे व कपूर जलाएं और मच्छरदानी का प्रयोग करे

*Zone-04

*_Ward 10

महेश यादव नगर_*

*गतिविधि :- मलेरिया एव डेंगू कि महामारी से बचाव
महेश यादव नगर में रहवासियों को बताया गया कि आप लोग अपने आस पास पानी न एकत्रित होने दे जिसके कारण मलेरिया जैसी भयानक बिमारी उत्पन्न हो व अपने घर मे भी किसी प्रकार का पानी का जमाव जैसे कुलर व छत पर भी पानी का जमाव न होने दे।_

*Zone: :- 04
*Ward :- 11
भागीरथ पूरा* *
डेंगू व मलेरिया के प्रकोप से बचने -घर सर्वे करके लोगों को समझाया गया
*कि अपने घरों में कहीं भी जिस जगह जहां पानी इकट्ठा या एकत्रित होता है वहा पर पानी को एकत्रित ना होने दें एवं समय-समय पर घरों की खुली टंकियां व जहां जल एकत्रित होता है
*वहा पर निरंतर सफाई करके पानी जमाव को रोके
*और नाले किनारे के रहवासियो को बताया गया की
*अपने घरों मे मच्छरों से बचने के लिए कंडे व कपूर जलाएं और मच्छरदानी का उपयोग करें

*Zone , 04
*Ward .-: 10
महेश यादव नगर कोड़ी खाना*
महेश यादव नगर कोड़ी खाना ,क्रूड आयल का छिड़काव करवाया गया*
Zone , 04*
*Ward .-: 13
LIC के पास
,क्रूड आयल का छिड़काव करवाया गया*
Zone , 04*
*Ward .-: 13
छोटा बांगड़दा मेन रोड अनाज मंडी के पास
क्रूड आयल का छिड़काव करवाया गया*

*झोन:-07
*वार्ड:-29

विजय नगर गली नंबर 1से 10तक*
रहवासियों के घर घर जाकर वर्तमान में डेंगू रोग के चलते रहवासियों को डेंगू रोग से बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है साथ अपने घर आँगन या गली में कही पर भी पानी इकठ्ठा ना होने दे और बाहर पानी ना बहाये। और सावधानी रखें।
*Zone , 04
*Ward .-: 10
महेश यादव नगर कोड़ी खाना
महेश यादव नगर कोड़ी खाना ,क्रूड आयल का छिड़काव करवाया गया*

*Zone-10
*Ward-42

*गतिविधि :- डेंगू मलेरिया से बचाव
वार्ड 42 मनभावन नगर के रहवासियों को समझाया गया कि घर का कचरा रोज डालते रहे अपने आसपास जल जमाव ना रहने दे घर मे या आस पास स्वच्छता बनाये रखें और सभी को प्रॉपर मास्क लगा कर रखे ।*

_*झोन ~ 03
*वार्ड ~ 58

*लोकेशन ~ अह्लिया पलटन

अह्लिया पलटन* में सभी रहवासियों को ड़ोर टू ड़ोर जाकर समझाइश दी गई. कि आप सभी अपने-अपने घर में कूलर में गन्दा पानी न जमा होने दे. , घर में खाने-पीने का सामान खुला न रखे , आप सभी अपने घर का कचरा रोज गाड़ी में डाले और डस्टबीन भी कचरा डालने के बाद साफ करके रखे , अपने घर के बहार आस-पास कही भी पानी न जमा होने दे.
Zone:-03
Ward:-56
ऊषा फाठक रहवासियों के डोर टू डोर जीप द्वारा एलाउंमेट करके समझाइश दी गई की अपने घर के आस पास कही भी पानी जमा न होने दे अपने घर के अंदर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में जल का जमाओ न होने दे क्युकी इसके जमाओ के कारण डेंगू चिकनगुनिया मलेरिया हो सकता है इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में क्रूड ऑयल डाल कर रखे आपको कही भी बाहर जल का जमाओ दिखे तो 311 हेल्पलाइन पर डाले
झोंन:- 07
वार्ड:- 31
लोकेशन :-शिव बस्ती पानी की टंकी बॉम्बे हॉस्पिटल के पीछे
शिव बस्ती के रहवासियों को जागरूक किया गया, की अपने अपने घरों की छत एवम आसपास बारिश का पानी जमा ना हो ,और गंदगी ना होने दे जिससे मच्छर होने से कई प्रकार की बीमारियां उत्पन होगी जैसे:- डेंगू ,मलेरिया, आदि उनसे बचा जा सके के लिए जागरूक किया गया।

*Zone-10
*Ward-39

*गतिविधि :- डेंगू मलेरिया से बचाव
वार्ड 39 दोलत बाग के रहवासियों को समझाया गया कि घर का कचरा रोज डालते रहे अपने आसपास जल जमाव ना रहने दे घर मे या आस पास स्वच्छता बनाये रखें और सभी को प्रॉपर मास्क लगा कर रखे ।
*झोन – 07
*वार्ड – 32

*गतिविधि – डेंगू महामारी से बचाव के सुझाव

आज डोर टू डोर जाकर रहवासियों को डेंगू महामारी से बचाव के लिए सुझाव दिए गए साथ ही घर के बाहर या आसपास कहीं पर भी बारिश का पानी का जमाव ना होने दे आस पास किसी भी प्रकार की कोई गंदगी ना होने दे ओर अपने घर की छत या आँगन में भी किसी प्रकार का पानी ना जमा होने दे जिससे कि कई बीमारियां उत्पन्न होती हैं। ओर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे जिससे की आपके ओर आपके परिवार को डेंगू जैसी महामारी बीमारियों का खतरा ना हो सके
Zone , 04
*Ward .-: 13
Location:- LIC के पास
,क्रूड आयल का छिड़काव करवाया गया*
*Zone , 04
*Ward .-: 13
छोटा बांगड़दा मेन रोड अनाज मंडी के पास
,क्रूड आयल का छिड़काव करवाया गया*

*Zone-10
*Ward-40

*गतिविधि :- डेंगू मलेरिया से बचाव
वार्ड 40 धीरज नगर के रहवासियों को समझाया गया कि घर का कचरा रोज डालते रहे अपने आसपास जल जमाव ना रहने दे घर मे या आस पास स्वच्छता बनाये रखें और सभी को प्रॉपर मास्क लगा कर रखे ।*

*Zone-10
*Ward-43

* आज वार्ड 43 में रहवासियों को घर -घर जाकर डेंगू से बचाव के बारे में समझाया गया कि अपने घर के आस-पास एवं अपने के अन्दर , घर के छत पर कहीं भी पानी भरा न हो । पानी के बर्तन ढक कर रखे , अपने आस-पास सफाई रखें, कूलर का पानी बदलते रहे एवं लम्बी बाजू वाले कपडे पहने एवं बिना उपयोग वाली वस्तुओं को नष्ट करें ताकि उनमें जल भराव न हों । साथ ही साथ सभी रहवासियों को समझाया गया है कि मास्क हमेशा पहनकर रखें

*Zone-12
*Ward-62

* आज वार्ड 62 में रहवासियों को घर -घर जाकर डेंगू से बचाव के बारे में समझाया गया कि अपने घर के आस-पास एवं अपने के अन्दर , घर के छत पर कहीं भी पानी भरा न हो । पानी के बर्तन ढक कर रखे ,अपने आस-पास सफाई रखें, कूलर का पानी बदलते रहे एवं लम्बी बाजू वाले कपडे पहने एवं बिना उपयोग वाली वस्तुओं को नष्ट करें ताकि उनमें जल भराव न हों । साथ ही साथ सभी रहवासियों को समझाया गया है कि मास्क हमेशा पहनकर रखें

*Zone-12
वार्ड 61 न्यू आलापुरा के रहवासियों को समझाया गया कि घर का कचरा रोज रोज डालते रहे पानी भरा हुआ ना रहने दे घर मे या आस पास स्वच्छता बनाये रखें व दूसरी और सभी को प्रॉपर मास्क लगाने का कहा गया।
*झोन -:9
*वार्ड -:45
अम्बेडकर नगर*

डेंगू व मलेरिया के प्रकोप से बचने हेतु घर-घर सर्वे करके लोगों को समझाया गया कि अपने घरों में कहीं भी ऐसी जगह जहां पानी इकट्ठा या एकत्रित होता है वहा पर पानी को एकत्रित ना होने दें एवं समय-समय पर घरों की खुली टंकियां व जहां जल एकत्रित होता है वहा पर निरंतर सफाई करके पानी जमाव को रोके अपने घरों मे मच्छरों से बचने के लिए कंडे व कपूर जलाएं और मच्छरदानी का प्रयोग करें

झोन–11कार्य क्षेत्र –बड़ी ग्वाल टोली

*आज वार्ड 48 में रहवासियों को घर -घर जाकर डेंगू से बचाव के बारे में समझाया गया
1.अपने घर के आस-पास एवं अपने घर के अन्दर , घर के छत पर कहीं भी पानी भरा न हो ।
2. पानी के बर्तन ढक कर रखे ,
3.अपने आस-पास सफाई रखें,
4.कूलर का पानी बदलते रहे ,
5.लम्बी बाजू वाले कपडे पहने ,
6.बिना उपयोग वाली वस्तुओं को नष्ट करें ताकि उनमें जल भराव न हों ।
7. मच्छर दानी को प्रयोग करें।
8. शरीर पर मच्छर दूर रखने वाली क्रीम लगाएं ।

निगम मलेरिया विभाग द्वारा शॉपिंग कंपलेक्स देव नगर शौचालय के आसपास, देव नगर छोटे नाले, निपानिया अंकुर आनंद कॉलोनी एवं अमृत पैलेस कॉलोनी के खाली प्लॉटों में, बीआरटीएस नाले पर, प्रेम नगर नाला, पोटली वाले गणेश मंदिर, छावनी मैन रोड, जूना गणेश मंदिर के पास, श्रद्धानंद मार्ग, भाट मोहल्ले की नालियों एवं जबरन कॉलोनी की नालियों में, लोधी पुरा गली में, रिस्टोर के पीछे खुली नालियों एवं नाले में, गुरु नानक कॉलोनी के पास स्थित नाले, न्याय नगर c21 मॉल के पीछे वाला, पलासिया सेल्फी प्वाइंट के पास नाले में, बड़ी ग्वालटोली, छोटी ग्वालटोली, राम मंदिर, गीता नगर, इंदिरा एकता नगर में क्रूड ऑयल का छिड़काव किया गया। लालाराम नगर ग्रेटर तिरुपति गार्डन में कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया गया।