इंदौर जिले में विभिन्न शासकीय विभागों से सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों के लंबित पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिये संभागीय पेंशन कार्यालय इंदौर में पेंशन शिविर लगाया गया है। यह शिविर 25 नवम्बर 2022 तक चलेगा। कलेक्टर द्वारा जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने कार्यालय से संबंधित लंबित पेंशन प्रकरणों को शिविर में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। यदि किसी विभाग के पेंशन प्रकरण प्रस्तुत नहीं होने के कारण लंबित रहे तो उनका उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा।
संभागीय पेंशन अधिकारी ओ.पी. बागड़ी ने बताया कि प्राय: यह देखा गया है कि पेंशन प्रकरण में मैन्युअली पेंशन प्रपत्रों के दो या तीन सेट तैयार कर संलग्न किए जाते हैं, जिससे पेंशन प्रकरणों के प्रस्तुतीकरण में भी विलंब होता है। जबकि पेंशन प्रकरणों में मेन्यूअली प्रपत्रों की कोई आवश्यकता नहीं है, सिर्फ सिस्टम जनरेट पेंशन प्रपत्र का एक ही सेट संलग्न किया जाना चाहिए, इससे समय, श्रम और धन की भी बचत होगी।
Also Read : Indore : विद्यार्थियों को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए महाविद्यालयों में पहुंच रहे अधिकारी
पेंशन नियमों में यह भी उल्लेख है कि वसूली करने का पूर्ण उत्तरदायित्व कार्यालय प्रमुख का है, इसके बावजूद भी कई प्रकरणों में वसूली की स्थिति में वसूली किए बगैर प्रकरण प्रस्तुत कर दिए जाते हैं। इस प्रकार अपूर्णता की स्थिति में प्रकरण प्राप्त होने पर उनकी पूर्णता हेतु अनावश्यक विलंब होता है। अपील की गई है कि नियमानुसार ऑनलाईन एवं ऑफलाईन समस्त पूर्ति कर पेंशन प्रकरण प्रस्तुत करें।