इंदौर: जीटीएस पर लगेंगे कैमरे, गीला-सूखा कचरा मिक्स हुआ तो अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

Akanksha
Published on:
indore cleanness

इंदौर। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने स्वास्थ्य अधिकारियो एवं जीटीएस प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वह उनके झोन व वार्ड क्षेत्रांतर्गत जहां-जहां पर भी जिस-जिस कर्मचारियों को लगाया गया है उसका पूरा चार्ट बनाकर उपलब्ध करे। इस काम में कोई भी लापरवाही ना बरते और सही जानकारी दे। साथ ही उनके अधीनस्थ जितने भी कचरा ट्रांसर्फर स्टेशन है उनका निरंतर माॅनिटरिंग व निरीक्षण करे।

झोन-वार्ड क्षेत्रांतर्गत जितना भी गीला-सूखा कचरा निकलता है उसके सेग्रीकेशन का पूर्णतः ध्यान रखा जाए। किसी भी स्थिति में मिक्स कचरा जीटीएस पर नही आना चाहिए। अगर कही ऐसी स्थिति बनती है तो स्वास्थ्य अधिकारी का दायित्व है कि वह संबंधित सीएसआई व दरोगा से इस संबंध में बात करे और समस्या को दूर करें। एक भी कचरा संग्रहण वाहन में यदि गीला-सूखा कचरा मिक्स होकर कचरा टांसर्फर स्टेशन पर आता है तो वह पूरे सिस्टम को प्रभावित करता है।

बैठक में जीटीएस प्रभारियों ने बताया कि कई बार गीला-सूखा कचरा कम्पाटमेंट में लगे हुक खराब होने से गीला-सूखा कचरा मिक्स हो जाता है। इस पर आयुक्त द्वारा स्वास्थ्य अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि आप अपने अधीनस्थ दरोगा व कचरा संग्रहण वाहन के चालक व हेल्पर को प्रतिदिन यह देखना चाहिए कि कचरा संग्रहण वाहन में कम्पार्टमेंट में लगे हूक बराबर कार्य कर रहे है या नही, यदि कोई कमी हो तो उसे तुरंत वर्कशाॅप में सुधराना चाहिए। जीटीएस इंचार्ज को भी ध्यान रखना चाहिए कि उनके स्टेशन पर आने वाली गाड़ियों में ऐसी कोई समस्या हो तो उससे तत्काल स्वास्थ्य अधिकारी व अपर आयुक्त स्वास्थ्य को अवगत करावे।

आयुक्त ने कहा कि कचरा संग्रहण वाहन में कही से भी मृत पशु नही आए, इसका विशेष रूप से ध्यान रखने के संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये। मृत पशुओ के लिये प्रत्येक वार्ड में 50-50 काले पौलिथिन बेग उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये जिसमें मृत पशु को पृथक से पैक कर कचरा टांसर्फर स्टेशन पर उपलब्ध करे गए अतिरिक्त खुले वाहन से भेजा जाए। जीटीएस प्रभारी यह सुनिश्चित करे कि जिस वाहन का जिस समय पर आने का समय निर्धारित है वह उसी समय पर आवे, जितना कचरा लाना चाहिये, उतना कचरा है या नही यह भी सुनिश्चित करे। गीला-सूखा कचरा अलग-अलग हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखे। जीटीएस प्रभारी को यदि कोई समस्या हो तो वह सीधे मुझे बताए।

जीटीएस पर लगेंगे कैमरे, कंट्रोल रूम से होगी मॉनिटरिंग

बैठक में अपर आयुक्त संदीप सोनी को शहर के समस्त 10 जीटीएस पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए। साथ ही उक्त सीसीटीवी कैमरा की लाइन सिटी बस ऑफिस स्थित कंट्रोल रूम से जोड़ने के भी निर्देश दिए गए। जीटीएस पर कैमरे लगने पर जीटीएस पर आने वाले कचरा संग्रहण वाहन के आने जाने का समय ,कचरे की मात्रा एवं गीला सूखा कचरा अलग अलग लाने के संबंध में कंट्रोल रूम से ही मॉनिटरिंग की जा सकेगी।

जीटीएस प्रभारी का 7 दिन का वेतन काटा

आयुक्त प्रतिभा पाल को संज्ञान में आया कि 20 जुलाई को लालबाग जीटीएस से सूखे कचरे के कैप्सूल में मृत पशु (मृत कुत्ता) ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजने की जानकारी मिली। उक्त स्थिति से स्पष्ट होता है कि लालबाग जीटीएस के प्रभारी राहुल चौहान द्वारा अपने कार्य में लापरवाही की गई तथा अपने दायित्वों का गंभीरता से पालन नहीं करने के कारण आयुक्त पाल द्वारा जीटीएस प्रभारी चौहान के 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश जारी किए गए।